Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धर्म-कथा

श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा से शुभारम्भ, 14 मई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे शाम 6 बजे तक होगा कथा वाचन

   बड़वाह (ऋतेश दुबे) - श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री श्री 1008 श्री नारायण देवाचार्य  महाराज की प्रेरणा से एवं श्री श्री 1008 धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य  महाराज रामधाम आश्रम तामडिया, चाकसू, जयपुर धुआँ कलाँ, टॉक,जयपुर राजस्थान के सानिध्य में सात दिवसीय भागवत कथा के प्रथम दिवस नावघाट खेड़ी नर्मदा के उत्तर तट किनारे विरक्त कुटी में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कथा  मुख्य यजमान रमेश कुलवाल मिर्ची वाले जयपुर ने सिर पर महापुराण लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कथा के आयोजक तामडिया धाम चाकसू जयपुर के बजरंग देवाचार्य जी महाराज और कथावाचक मदन मोहन महाराज ने पहले नर्मदा पूजन किया।इसके बाद बग्गी में विराजित हुए।सुबह 10 बजे कलश यात्रा नावघाट खेड़ी से प्रारम्भ हुई।जो नावघाटखेड़ी से प्रारम्भ होकर विरक्त कुटी पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर बैंड पर बज रही भजन की धुन पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद व्यासपीठ पर पोथी रखकर महाआरती की गई।इस मौके पर राम गुप्ता मुकेश यादव रामरतन घों...