Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नशे का कारोबार

20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इंदौर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक सूचना मिली थी कि हीरानगर क्षेत्र में 2 व्यक्तियों एक ब्लैक कलर की पल्सर से ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं। वहीं, सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और हीरानगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान दबिश दी। इस दौरान दो आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अक्षय पिता जयंतीलाल पाल उम्र 31 साल, निवासी द्वारकापुरी और मोनू पिता परमानंद चौहान निवासी दिग्विजय मल्टी द्वारकापुरी होना बताया। वहीं, पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों की अच्छे से तलाशी ली तो तस्करों के कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है...