जावद/नीमच (निप्र) - नगर के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एक बाबू को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से एसडीएम कार्यायल परिसर में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम कार्यालय में कार्यरत सहायत ग्रेड तीन कारूलाल खैर को 30 तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में लोकायुक्त की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि सिंगोली के ग्राम उमर के मोहम्मन हारून नीलघर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर बताया कि ग्राम अथवाखुर्द तहसील सिंगोली की संयुक्त स्वामित्व की 20 बीघा भूमि मेरे भाई अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी द्वारा नौ लाख रुपये में सौदा कर दिया है। इस संबंध में मैंने एसडीएम कार्यालय में शिकायत की थी। जहां बाबू कारूलाल खैर क्रेता और विक्रेता को नोटिस जारी करने और मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के नाम पर 30 तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर उक्त मांग को वेरीफाई कराया गया। ...