Skip to main content

Posts

Showing posts with the label गुना

अति वर्षा से जनजीवन हुआ प्रभावित, रेस्क्यू कर लोगों की बचाई जान

  गुना (पं. शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में हुई अति वर्षा के चलते  जहां लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ वही  कई ग्रामों में  लोग अति वर्षा के कारण फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का कार्य जारी है मंगलवार को बचाव राहत कार्य का संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी  डी श्रीनिवास बर्मा के द्वारा बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया गया संभाग आयुक्त के द्वारा बताया गया कि लगभग 20 से 25 ग्रामों के दो से ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई  बचाव एवं राहत कार्य के लिए एअरलिफ्ट के लिए हेलीकॉप्टर की विवशता शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई थी जो खराब मौसम एवं साफ लोकेशन नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सका परंतु एनडीआरएफ के दल एवं जिला प्रशासन कि टीमें जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुना ,आरोन , राघोगढ़  ,चाचौड़ा एवं तहसीलदार द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कराया जाकर लोगों की जान बचाई गई इधर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत कार्य हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जनपद पंचायत गुना आ...

धनिया कूट ले गए चोर कृषक ने थाने में दिया आवेदन

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - खेत में कटी हुई रखी धनिया को अज्ञात चोरों द्वारा कूटकर ले जाने का एक मामला गुना जिले की आरोन तहसील के अंतर्गत ग्राम कुमरयाई से प्रकाश में आया है फरियादी कृषक गंगाराम अहिरवार ने एक आवेदन थाना आरोन में दिया है जिसमें उसने बताया है कि 29,3 2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत में रखी धनिया की फसल को चोर  कूटकर त्रिपाल सहित ले गए

शिक्षक द्वारा पत्रकारों पर कराई गई एफ़आइआर पर बोले कलेक्टर-एसपी, होगी निष्पक्ष जांच

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के पत्रकारों द्वारा सोमवार को जिले के कलेक्टर और एसपी से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पत्रकारों ने अपने तीन पत्रकार साथियों हुए दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है जिस पर से जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है मामला यह है कि गुना जिले के ग्राम चौड़ाखेड़ी  के स्कूल का कवरेज करने गए तीन पत्रकारों पर वहां पदस्थ शिक्षक ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया है जबकि पत्रकारों का कहना है कि शिक्षक द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई एवं खुद कॉपियां फाड़कर पत्रकारों पर झूठी f.i.r. करा दी इस संबंध में एक वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें शिक्षक अपने कद से बड़ा डंडा हाथ में लिए हुए पत्रकारों के पीछे दौड़ रहा है खैर यह सब बातें जांच का विषय हैं निष्पक्ष जांच होने के बाद ही  यह  तथ्य सामने आ सकेगा की आखिर मामला क्या है लेकिन अगर इस तरह से कलमकारों पर कवरेज करने के दौरान अभद्रता मारपीट कवरेज करने से रोकना धमकाना झूठे मुकदमे दर्ज होना अगर चलता रहेगा तो तो फिर जनता की आवाज सच...

सही समय पर सही निर्णय : भूसा, चारे के निर्यात पर प्रतिबंध

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने मवेशियों के आहार की आवश्यकता को देखते हुए गुना जिले से भूसा निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है दरअसल उपसंचालक पशुपालन विभाग एवं डेयरी विभाग जिला गुना द्वारा प्रतिवेदन के जरिए अवगत कराया था कि जिला गुना के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं मैं रह रहे गोवंश एवं अन्य पशुओं के उपयोग के लिए भूसा चारा की आवश्यकता के मद्देनजर जिले की सीमा से बाहर निकासी को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है वर्तमान में चारे का संकट नहीं है इसीलिए जिले से बाहर चारे का निर्यात संभव है भविष्य में चारे का संकट खड़ा हो ऐसी परिस्थिति में चारे के निर्यात को प्रतिबंधित कीए जाने का अनुरोध किया था उक्त प्रतिवेदन अनुरोध पर कलेक्टर गुना द्वारा  दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त पशु आहार चारे घास, भूसा, ज्वार के डंठल, धान के डंठल आदि पशुओं के द्वारा खाए जाने वाले अन्य किस्मों के चारे जिला गुना की राजस्व सीमा के बाहर निर्यात को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं जिले के गौ सेवकों द्वारा कलेक्टर  के इस निर्...

उज्जवला के तहत मिले गैस सिलेंडरों को खरीद कर रहे थे कालाबाजारी

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के राघोगढ़ कस्बे से 329 अवैध गैस सिलेंडर पुलिस एवं  खाद विभाग द्वारा जप्त किए गए हैं  राघोगढ़ कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति जो कि गैस सिलेंडर ले जा रहा था उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो पता चला कि  यह गैस सिलेंडर अवैध है उसके पास से 30 अवैध गैस सिलेंडर जबकि और अधिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद ज्ञानी निवासी जैन मंदिर रोड बताया तथा पूछताछ करने पर तेज नारायण फूल माली के गोडाउन में और अवैध गैस सिलेंडर होना बताया जिस पर  पुलिस प्रशासन एवं फूड विभाग की  संयुक्त टीम ने  छापेमारी करके 299 अवैध गैस सिलेंडर जब तक किए हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हुई एक को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है यह गैस सिलेंडर जो कि  जप्त किए गए हैं शासन द्वारा चलाई जा रही  उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिलते हैं उन गरीबों से कालाबाजारी करने वाले माफिया खरीद लेते हैं एवं उनमें गैस भरवा कर अवैध रूप से इनका संचालन करते हैं गरीब लोग इन गैस सिलेंडरों को इसलिए भी  बैच ...

मौसम की अंगड़ाई से रवि फसलों में नुकसान पूर्व मंत्री पहुंचे किसानों के बीच

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में अचानक मौसम ने ली करवट हवा पानी एवं कहीं कहीं ओलावृष्टि के कारण रवि फसले धनिया, चना, गेहूं, सरसों, मसरा आदि फसलों में नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई है गुना जिले की राघोगढ़, आरोन, बीनागंज, चाचौड़ा, गुना आदि तहसीलों में बुधवार को तेज बारिश हवा के साथ और कहीं कही ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं ग्रामीण जनों और किसानों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया इस तारतम्य में  राघोगढ़ तहसील के ग्राम बालाखेड़ा, चंदन भेंट, नोहर, सोरामपुरा, बेराखेड़ी, नारायणपुरा, साकोन्या,बरया, आदि ग्रामों में जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा है रवि फसलों के अलावा सब्जियों में भी नुकसान हुआ है आरोन तहसील के ग्रामों में भी नुकसान हुआ है मिली जानकारी के अनुसार  आरोन के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि कहीं कहीं ओलावृष्टि रवि फसलों को भारी नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए हैं

आरोन थाना प्रभारी ने नगर के लोगों को किया जागरूक

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के आरोन  थाना प्रभारी विनोद कुमार राठौर द्वारा गुरुवार को आरोन नगर के  मुख्य मार्गों एवं चौराहों से निकलकर मास्क लगाने को लेकर नगर के लोगों को जागरूक किया एवं बिना  मास्क लगाए लोगों को  मास्क भी वितरित किए साथ में यह हिदायत भी दी कि सभी लोग  मास्क का उपयोग करें नहीं तो बिना मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी थाना स्टाफ सहित थाना प्रभारी ने नगर का भ्रमण किया इससे पहले भी थाना प्रभारी विनोद राठौर द्वारा  आरोन नगर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए सराहनीय प्रयास कर चुके हैं अधिकतर दिनों थाना प्रभारी द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ नगर  भ्रमण का कार्यक्रम सुचारू रूप से होता रहता है कोरोना की तीसरी लहर की आहट गुना जिले में भी दस्तक दे चुकी है सावधानी में ही समझदारी है सोशल डिस्टेंसिंग चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाजारों में या ऐसे स्थानों पर जहां थोड़ी भी भीड़ भाड़ हो अति आवश्यक होने पर जाना चाहिए

गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

गुना (शिवकुमार उपरिंग) - जिले के मुख्‍य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। वह आज सुबह दतिया से वापस गुना लौट रहे थे, तभी सुबह करीब आठ बजे उनका सरकारी वाहन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएमएचओ ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही गुना में ज्वाइन किया था।

बाजार बंद कर कपड़े पर बड़ी जीएसटी का व्यवसायियों ने किया विरोध

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - 1 जनवरी 2022 से कपड़ों पर 7% बढ़ी जीएसटी का विरोध गुना के व्यापारियों ने भी किया एवं सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक बाजार बंद कर एक रैली के माध्यम से गुना कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि कपड़े एवं फुटवेयर पर बड़ी जीएसटी को कम किया जाए अभी कपड़ों पर जीएसटी 5% लगती थी 1 जनवरी 2022 से 12 परसेंट लगने लगेगी जिससे पहनने वाले एवं अन्य कपड़ों की कीमत बढ़ जाएगी पिछले 2 वर्ष से कोरोना काल का सामना कर रहे व्यवसायियों ने कहा है कि कोरोना के कारण वैसे ही बाजारों में मंदी का दौर है और इस पर बढ़ी हुई जीएसटी से  व्यवसाय पर असर पड़ेगा एवं आमजन पर भी महंगाई की मार बढ़ जाएगी इसलिए केंद्र सरकार एवं  प्रधानमंत्री बड़ी हुई जीएसटी पर विचार कर इन्हें वापस लें प्रदेश व्यापी आह्वान पर गुना के क्लॉथ मर्चेंट द्वारा यह आंदोलन किया गया इसका समर्थन जिला कांग्रेस कमेटी एवं व्यापार उद्योग महासभा ने भी किया।

चेहरे पर मास्क लगाकर चलो अब बाजार में

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - संभावित कोरोना की तीसरी लहर(ओमीक्रौन) के मद्देनजर गुना जिले के प्रशासन ने भी शक्ति बरतना शुरू कर दिया है अपने चेहरे पर मास्क ना लगाए हुए व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है इसी तारतम्य मैं गुना जिले के नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज में बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई निरीक्षण दल द्वारा 30 लोगों से 16 सो रुपए के चालान काटे गए इसी प्रकार कुंभराज नगर परिषद में मास्क नहीं लगाने वाले 11 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध गुना नगरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं  मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई जारी है जिला प्रशासन द्वारा रात्रि कालीन कर्फ्यू का भी पालन कड़ाई से कराया जा रहा है अधिकारियों द्वारा रात्रि में गश्त कर रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में राघोगढ़ नगरी क्षेत्र में भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है कोरोना ने  अपना स्वरूप ब...

हुई हल्की बारिश अभी भी यूरिया की किल्लत से किसान परेशान

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के आरोन सहित अंचल में आज मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है एवं ठंडी हवाएं भी मौसम को और सर्द बना रही हैं  दिसंबर के अंतिम सप्ताह में माहोट की बारिश  से फसलों  को फायदा तो होगा लेकिन किसान अभी भी यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान अभी भी यूरिया प्राप्त करने के लिए सरकारी गोदामों के बाहर खड़े देखे जा सकते हैं एवं बाजारों में भी यूरिया को तलाश करते हुए मिल जाएंगे अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष बोनी के समय डीएपी की कमी एवं फसल मैं पानी तो पर्याप्त दे पा रहे हैं पर यूरिया की कमी किसानों को खल रही है बारिश होने के बाद अब यूरिया के लिए किसान फिर से मशक्कत करता हुआ नजर आएगा  आगे देखने वाली बात होगी कि किसानों को पर्याप्त यूरिया मिल पाता है कि नहीं

जिला और जनपद सीइओ, पंचायत सचिव करते हैं वसूली, सीएम और पंचायत मंत्री को मिलता है हिस्सा - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

गुना (निप्र) - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को गुना पहुंचे। बीनागंज में उन्होंने जनपद सीईओ और परिषद सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पैसा इकट्ठा करके पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेजते हैं। अभी अधिकारियों से इनकी लिंक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सीईओ सारी वसूली करते हैं। हर पंचायत से वसूली का पैसा जा रहा है। पंचायत सचिव वसूली कर रहे हैं। फसेंगे तो पंचायत सचिव फंसेंगे। अपने पूर्व निर्धारित दौरे के अनुसार दिग्विजय सिंह सोमवार दोपहर को बीनागंज पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से चलकर वे राघोगढ़ पहुंचे, जहां माली समाज के सामुदायिक भवन का उन्होंने लोकार्पण लिया। बीनागंज में उन्होंने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि यही होना था। कारण यह है कि जब रोटेशन, आरक्षण और परिसीमन हो गया यो उसे निरस्त करके भाजपा चुनाव कराना चाहती है। जब नियम और संविधान का पालन नहीं करोगे, तो सुप्रीम कोर्ट कैसे इसे मंजूर कर देगा। तीन महीने बाद दिग्विजय सिंह गुना पहुंच रहे हैं। इससे पहले वह कई कार्यक्रमों में शामिल होने गुना पहुंचे थे।

असमंजस, फिर भी बिछने लगी चुनावी बिसात, प्रथम चरण 6 जनवरी को

विशेष रिपोर्ट गुना(पं.शिवकुमार उपरिंग) -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है इसी तारतम्य में गुना जिले में भी 23 दिसंबर का दिन नाम वापसी के लिए निर्धारित था जिसमें कुछ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस  लिए फार्मो की जांच पहले ही हो चुकी ह आज कल में चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 6 जनवरी को है इसके बाद क्रमशा 28 जनवरी 16 फरवरी को है पर अभी भी चुनाव पर असमंजस बरकरार बना हुआ है पिछड़ा वर्ग के लिए जो सीटें आरक्षित थी उन पर चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगी है एवं जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनकी परिणामों की घोषणा पर रोक लगी है फिर भी जिन्होंने ठान लिया है कि हम को चुनाव लड़ना हैं वह अपनी अपनी चुनावी  तैयारियों को जमा रहे हैं देखने को मिला कि कल विधानसभा में ओबीसी आरक्षण के साथ  चुनाव कराने का संकल्प पारित हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दल अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ खड़े दिख रहे हैं और एक सुर में कह रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव ना हो अब फिर से चुनाव आयोग के पाले में गेंद चली गई है इधर मध्य प्रदेश सरकार दे...

गुना में मकान का ताला तोड़ने पर महिला को कैद

अदालत ने आदेश देकर सील कराया था मकान; महिला ने ताले तोड़े और उसमें रहने लगी गुना (निप्र) - जिले में अदालत के आदेश पर सील हो चुके मकान के ताले तोड़कर उसमे रहने वाली महिला को न्यायालय ने एक वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी महिला को 500 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। महिला पर आरोप था कि उसने सील हुए मकान का ताला तोड़ और उसमें रहने लगे गयी। उसने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया। मामला राघोगढ़ इलाके में वर्ष 2014 का है। 11 सिंतबर को अदालत ने एक मकान को आदेश देकर सील करवा दिया था। 25 सिंतबर को जब नायब नाजिर वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मालती बाई ने मकान के ताले तोड़ दिए हैं। वह मकान में रहने लगी है, जबकि कोर्ट ने उसे सील किया था। जब नायब नाजिर ने मालती बाई से मकान का ताला तोड़ने के बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कई बार उससे पूछा तो भी वह जवाब नहीं दे पाई। नायब नाजिर की रिपोर्ट पर धरनावदा थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए मालती बाई को एक वर्ष की सजा ...

मशक्कत तो करनी पड़ेगी आज की तस्वीर

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - डीएपी खाद लेने के लिए लाइन लगे किसान आपस में बतिया रहे मशक्कत तो करनी पड़ेगी वर्तमान और आगामी दिनों में रवि फसलों की बुवाई होनी है बोनी के लिए कृषकों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है वर्तमान समय में गुना जिले में प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से डीएपी खाद का वितरण बड़ी मशक्कत और मुश्किल के साथ हो रहा है किसानों का यह भी कहना है कि कम मात्रा में डीएपी खाद मिल पा रहा है आज की यह तस्वीर गुना जिले के आरोन की है यहां पर किसानों को लंबी लाइन लगाकर खाद लेना पड़ रहा है आज खाद है कल मिलेगा कि नहीं इस पर भी किसान असमंजस में हैं मध्य प्रदेश के कई जिलों से जो खबरें देखने और सुनने को मिली उनकी अनुसार डीएपी खाद को लेकर किसान अच्छा खासा सा परेशान हैं पर गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने  पिछले दिनों जिले के कृषकों को आश्वस्त किया की गुना जिले में डीएपी खाद की उपलब्धता रहेगी  47केंद्रों के माध्यम से बटेगा इसे हेतु गुना के अंतर्गत 11 प्राथमिक सहकारी संस्थाएं म्याना 6राघोगढ़ 3बमोरी 5आरोन 4चाचौड़ा 6कुंभराज 5 संस्थाओं में खाद उपलब्ध कराय...

दबंग दिल्ली का खिलाड़ी रिंकू जाट 5 पिस्टल के साथ गिरफ्तार, बुरहानपुर से लाया था हथियार

  गुना (निप्र) - गुना में अवैध हथियारों की तस्करी में पुलिस ने कबड्‌डी के नेशनल प्लेयर को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य 3 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल मिली हैं। पकड़ा गया रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली टीम से खेला था। आरोपी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे। SP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि गुना की ओर से तीन-चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर क्रेटा कार से शिवपुरी तरफ निकले हैं। टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। यहां कुछ देर बाद उक्त कार के पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। कार में सवार 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक (33) रिंकू जाट (22), आमिर खान (26) और महेन्द्र रावत (47) बताए। तलाशी में आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं। पुलिस ने पिस्टल और कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं। इन्हो...

डीएपी खाद पर बोले कलेक्टर जिले में रहेगी उपलब्धता

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - वर्तमान और आगामी दिनों में रवि फसलों की बुवाई होनी है मध्य प्रदेश के कई जिलों से जो खबरें  पिछले दिनों देखने और सुनने को मिली उनके अनुसार डीएपी खाद को लेकर किसान को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है पर गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.ने जिले के कृषकों को आश्वस्त किया है कि डीएपी खाद की उपलब्धता रहेगी जिले में डीएपी पर्याप्त मात्रा में एवं 47 केंद्रों के माध्यम से बटेगा  इस हेतु गुना के अंतर्गत 11 प्राथमिक सहकारी संस्थाएं म्याना 6 राघोगढ़ में 3 बमोरी में 5 आरोन में 4 चाचौड़ा मै6 कुंभराज में 5 संस्था में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है कृषकों को डीएपी खाद 20 अक्टूबर 2021 उपलब्ध रहेगा आप अपनी आवश्यकतानुसारपास की संस्था से खाद उठा सकते हैंराज्य विपणन संघ के सात विक्रय केंद्रों पर  विक्रय किया जा रहा है वर्तमान में थोक विक्रेताओं के पास 1954मीट्रिक टन तथा फुटकर विक्रेता के पास 530 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है तथा अगले 2 दिनों मैं जिले को शिवपुरी की रेक से 300 मीट्रिक टन पचौर रेक से 200मीट्रिक टन अशोक नगर रेक 800 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रहा है

फालतू आदमी कार्यालयों मैं बैठे मिले तो अधिकारी की खैर नहीं - कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि गुना जिले के अंदर किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण के दौरान अगर कार्यालय में फालतू आदमी बैठे या घूमते देखे तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने यह भी कहा है कि सभी कर्मचारी गले में आईडी पहन कर रखें जिससे यह पता चल सके कि  वह सरकारी कर्मचारी हैं आम नागरिकों की शिकायतों का जल्द निराकरण हो   समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर गुना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन कॉलोनाइजर के विरुद्ध मेरे न्यायालय से परिवाद पेश करने के आदेश हुए हैं उनके विरुद्ध परिवाद पेश करें उन्होंने अभी तक परिवाद पेश न करने पर नाराजगी जताई है अवैध उत्खनन की समीक्षा के दौरान खनिज  अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन प्रकरणों में जुर्माना हुआ है उनसे शक्तिपूर्वक वसूली की जाए राशन माफियाओं के खिलाफ भी अभियान जारी रखने की बात कही है बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीईओ नीलेश परीक, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर संजी...

बुजुर्गों का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है फ्रेंक नोबल ए.

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जिला गुना द्वारा 1अक्टूबर को परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक  नोबल ए.एवं विशेष अतिथि गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान  बोझ नहीं आशीर्वाद है बुजुर्ग विषय पर परिचर्चा की गई इस दौरान बुजुर्गों का सम्मान एवं नवीन सदस्यों का परिचय भी हुआ इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है हमें उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है कार्यक्रम के दौरान एसपी गुना राजीव कुमार मिश्रा ने कहां की प्रशासन द्वारा बुजुर्गो की देखभाल और मदद के लिए नवाचार करते हुए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन आरंभ की है इसके लिए एक नि:शुल्क नंबर भी जारी किया गया है उक्त नंबर पर संपर...

फास्फोरस खाद (SSP) के नाम पर किसानों को मिल रही राख, दिग्गी का कृषि मंत्री पर कंपनियों से सांठ-गाँठ का आरोप

 लेबोरटरी जांच में SSP के नमूने फ़ैल, 16% की जगह केवल 1.09% फॉस्फोरस जिले से जबलपुर लैबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया फॉस्फोरस खाद अमानक पाया गया है। खाद में जिस फॉस्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत होनी चाहिए थी, वह केवल 1.09 प्रतिशत पाई गई है। यानी खाद में 94 प्रतिशत कम फॉस्फोरस मिलाया जा रहा है। इसके नमुने लैब टेस्ट में फेल हो गए हैं। लैबोरेटरी ने इसे अमानक बताया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर मिलावटी खाद बनाने वाली कंपनियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। गुना (शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले से जून महीने में सिंगल सुपर फास्फेट के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। 22 जून को नमूने लेकर जबलपुर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे। लैब में 7 जुलाई को सैंपल की जांच की गयी। जांच में खाद के नमूने अमानक पाए गए हैं। लैब की जांच रिपोर्ट के अनुसार SSP में फॉस्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन इस सैंपल में फॉस्फोरस की मात्रा केवल 1.09 प्रतिशत पायी गयी। यानी तय मात्रा से 94 प्रतिशत काम फॉस्फोरस मिलाया गया है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह खाद तो राख है। इससे...