गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के पत्रकारों द्वारा सोमवार को जिले के कलेक्टर और एसपी से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पत्रकारों ने अपने तीन पत्रकार साथियों हुए दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है जिस पर से जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है मामला यह है कि गुना जिले के ग्राम चौड़ाखेड़ी के स्कूल का कवरेज करने गए तीन पत्रकारों पर वहां पदस्थ शिक्षक ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया है जबकि पत्रकारों का कहना है कि शिक्षक द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई एवं खुद कॉपियां फाड़कर पत्रकारों पर झूठी f.i.r. करा दी इस संबंध में एक वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें शिक्षक अपने कद से बड़ा डंडा हाथ में लिए हुए पत्रकारों के पीछे दौड़ रहा है खैर यह सब बातें जांच का विषय हैं निष्पक्ष जांच होने के बाद ही यह तथ्य सामने आ सकेगा की आखिर मामला क्या है लेकिन अगर इस तरह से कलमकारों पर कवरेज करने के दौरान अभद्रता मारपीट कवरेज करने से रोकना धमकाना झूठे मुकदमे दर्ज होना अगर चलता रहेगा तो तो फिर जनता की आवाज सच का आईना पत्रकार कैसे दिखा पाएंगे
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment