Skip to main content

Posts

Showing posts with the label व्यवस्था की वर्षगांठ

पुलिस कमिश्नर प्रणाली को 1 वर्ष पूर्ण, कम संसाधनों में भी बेहतर परिणाम

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के दो ही शहरों में फिलहाल पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है. इसमें इंदौर और भोपाल शामिल हैं इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुए एक वर्ष पूरा हो गया है. बीते एक साल में संसाधनों के अभाव में बेहतर पुलिसिंग का प्रयास किया गया. हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किये गए थे. इसलिए उनके लिए कमिश्नर प्रणाली को सफल करना चुनौती था. खासकर उस वक्त, जब यह प्रणाली प्रयोग के तौर पर शुरू की गई हो. कमिश्नर प्रणाली को एक वर्ष पूर्ण होने पर कमिश्नर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पहले सीमित अफसर ही थे. यह प्रणाली लागू होने के बाद शहर को कई अफसर मिले हैं, जो लगातार मॉनिटरिंग करते हैं, इसका परिणाम है कि हर प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच की जाती है. सभी को अलग-अलग शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है. लिहाजा सभी शत प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं, यही बड़ी वजह है जिसके कारण बीते एक वर्ष पुलिस के व्यवहार से असंतुष्ट होकर उनके विरूद्ध आने वाली शिकायतों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. इन मामलों में आई कमी छेड़छाड़ के मामलों में कमी आई है. बलवा...