बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने बड़वाह की एक दुकान से करीब 12 चाइनीज मांझा (नायलोन एवम शीशा युक्त धागा) की चकरी जब्त की है। 2 दिन पूर्व बड़वाह के मौलाना आजाद मार्ग में रहने वाला 14 वर्षीय बालक हर्ष पिता ओम कौशल चाइनीस मांझी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। इस घटना के बाद हर्ष की दोनों हाथों की छह उंगलियों में टांके आए हैं। साथ ही उसे बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़वा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सलाह दी थी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर स्थानीय युवाओं ने शनिवार को एसडीएम एवं थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया था। उसके बाद कार्रवाई का असर देखने को मिला है। स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुरुनानक मार्ग पर जावेद पिता रेहम खान निवासी गोपालपुरा का अपनी पंतग दुकान पर चायनीज धागे के विक्रय कर रहा है। सूचना मिलने पर एसआई रामजीलाल डुडवे, एएसआई अब्दुल हफीज, मुकेश तिरोले, मनमोहन व विनोद के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर जावेद दुकान पर चाइनीज धांगे को बेचते पाया गया...