Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रतिबंधित मांजा

दुकान से पुलिस ने बैन चाइनीज मांझे वाली 12 चकरी की जब्त

बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने बड़वाह की एक दुकान से करीब 12 चाइनीज मांझा (नायलोन एवम शीशा युक्त धागा) की चकरी जब्त की है। 2 दिन पूर्व बड़वाह के मौलाना आजाद मार्ग में रहने वाला 14 वर्षीय बालक हर्ष पिता ओम कौशल चाइनीस मांझी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। इस घटना के बाद हर्ष की दोनों हाथों की छह उंगलियों में टांके आए हैं। साथ ही उसे बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़वा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की सलाह दी थी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर स्थानीय युवाओं ने शनिवार को एसडीएम एवं थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया था। उसके बाद कार्रवाई का असर देखने को मिला है। स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुरुनानक मार्ग पर जावेद पिता रेहम खान निवासी गोपालपुरा का अपनी पंतग दुकान पर चायनीज धागे के विक्रय कर रहा है। सूचना मिलने पर एसआई रामजीलाल डुडवे, एएसआई अब्दुल हफीज, मुकेश तिरोले, मनमोहन व विनोद के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर जावेद दुकान पर चाइनीज धांगे को बेचते पाया गया...

चायनीज माँझे से घायल हुए नगर के बच्चे, एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर प्रतिबंधित चायनीज माँझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

बडवाह (निप्र) - मकर संक्रांति पर्व को अभी दो सप्ताह से अधिक समय है|लेकिन आसमान मे अभी से पतंगे गोते लगाती देखी जा सकती है| पतंगबाजी के इस शौक के बीच की कई बच्चों चायनिज माँझे से घायल हो रहे है|हाल ही मे एक 14 वर्षीय बालक भी कटी पतंग को पकड़ने के दौरान चायनीज धागे से घायल हो गए।उँगलिया इस हद तक कट चुकी थी की टांके लगाना पड़े|ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने के लिए एवं प्रतिबंधित चायनीज माँझे की बिक्री शहर मे न हो इसके लिए स्थानीय युवाओ ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।जिसमे उन्होंने पतंग उड़ाने मे उपयोग आने वाले चायनीज माँझे की बिक्री पर त्वरित रोक लगाने की मांग की है।  नगर मे बेरोकटोक हो रही बिक्री इस खतरनाक चायनीज  माँझे की बिक्री पर रोक लगाने का मांग को लेकर नगर के युवा दिनेश अंबिया,नितिन सेन,दिनेश कौशल पुलिस थाने पहुंचे|यहाँ उन्होंने थाना प्रभारी के नाम शिकायती आवेदन एसआई आरएल डुडवे को दिया।आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया की चायनीज माँझा से पतंग उड़ाने वाले बच्चों के नाजुक अंगों,उंगलियों को क्षति पहुँचती है।वही आकाश मे स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षी भी इस माँझे की चपेट मे आ...