चायनीज माँझे से घायल हुए नगर के बच्चे, एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर प्रतिबंधित चायनीज माँझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
बडवाह (निप्र) - मकर संक्रांति पर्व को अभी दो सप्ताह से अधिक समय है|लेकिन आसमान मे अभी से पतंगे गोते लगाती देखी जा सकती है| पतंगबाजी के इस शौक के बीच की कई बच्चों चायनिज माँझे से घायल हो रहे है|हाल ही मे एक 14 वर्षीय बालक भी कटी पतंग को पकड़ने के दौरान चायनीज धागे से घायल हो गए।उँगलिया इस हद तक कट चुकी थी की टांके लगाना पड़े|ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने के लिए एवं प्रतिबंधित चायनीज माँझे की बिक्री शहर मे न हो इसके लिए स्थानीय युवाओ ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।जिसमे उन्होंने पतंग उड़ाने मे उपयोग आने वाले चायनीज माँझे की बिक्री पर त्वरित रोक लगाने की मांग की है।
नगर मे बेरोकटोक हो रही बिक्री
इस खतरनाक चायनीज माँझे की बिक्री पर रोक लगाने का मांग को लेकर नगर के युवा दिनेश अंबिया,नितिन सेन,दिनेश कौशल पुलिस थाने पहुंचे|यहाँ उन्होंने थाना प्रभारी के नाम शिकायती आवेदन एसआई आरएल डुडवे को दिया।आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया की चायनीज माँझा से पतंग उड़ाने वाले बच्चों के नाजुक अंगों,उंगलियों को क्षति पहुँचती है।वही आकाश मे स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षी भी इस माँझे की चपेट मे आने पर घायल होकर तड़प-तड़प कर मर जाते है।यह माँझा इंसानों के लिए भी उतना ही खतरनाक है।पतंग कटने के दौरान कई बार दो पहिया चालक के भी इसके चपेट मे आकर घायल होने की जानकारी मिली है|उन्होंने मांग की है की नगर मे चायनीज माँझे की बिक्री पर अंकुश लगाने व दंडात्मक ठोस कार्यवाही करे|ताकि प्रतिबंधित चायनीज माँझे की बिक्री पर त्वरित रोक लगाने की मांग की है।
छत पर कटी पतंग की डोर को पकड़ा,दोनों हाथ की आठ उँगलिया कटी-
मौलाना आजाद मार्ग मे रहने वाला 14 वर्षीय हर्ष पिता ओम कौशल शुक्रवार को चायनीज माँजे से घायल हो गया।वह शाम को अपनी छत पर खड़े होकर आसमान मे पतंगों को देख रहा था।इसी दौरान एक पतंग कटकर उसकी छत से निकल रही थी|जैसे ही उसने पकड़ा उसके दोनों हाथों की 6 उँगलिया बुरी तरह कट गई।इस दौरान वह बेहोश भी हो गया|चिकित्सकों ने उपचार कर हाथ की छह उंगलियों मे टांके भी लगाए|चूंकि उंगलियों की नस कटने से उंगलियों के मूवमेंट मे किसी तरह की परेशानी न हो।इसके लिए परिजन शनिवार को उसे इंदौर विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने ले गए है।
क्या होता है चायनीज माँझा
यह प्लास्टिक का मांझा या चाइनीज मांझा अन्य मांझों की तरह धागों से नहीं बनता है।यह नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर से मिलकर बनाया जाता है।नायलॉन के तार में कांच आदि लगातार इसे और भी ज्यादा धारदार बनाया जाता है।
Comments
Post a Comment