बड़वाह (निप्र) - शहर के एमजी रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर सत्ती घाटा के साकेतवासी संत महादेव भारती जी महाराज की पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धा-भाव के साथ मनाई गई। मंदिर से जुड़े भक्तों ने बताया कि ब्रह्मलीन श्री मंहत बलजीत भारती जी महाराज की सद्प्रेरणा और श्री मंहत मोहन जी भारती महाराज की अनुशंसा पर पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। समाधि स्थल की आकर्षक साज-सज्जा हुई। महंत सुन्दर भारती जी महाराज ने बाबा की समाधी का विधिवत पूजन-अर्चन किया और आरती कर प्रसादी का वितरण किया। शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान आस-पास के श्रद्धालु शामिल हुए।