बेरोजगारो पर लाठीचार्ज व अभद्र व्यवहार तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के खिलाफ राज्यपाल के नाम तहसीदार को सौंपा ज्ञापन
युवाओ ने कहा रोजगार मांगा था लाठी नही, युवाओ के साथ तिरंगे को भी अपमानित किया प्रशासन ने देवास (रघुनंदन समाधिया) - तहसील कार्यालय उदयनगर मे क्षेत्र के जयस बिरसा ब्रिगेड युवाओं द्वारा मध्यप्रदेश मे हो रही अमानवीय घटनाओं से आक्रोशित होकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है लेकिन दुखद बात यह है कि सत्ता पर काबिज सरकारों द्वारा इन युवाओं के भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। नौकरी न मिलने से बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते दिनों भोपाल में प्रदेश भर से आये बेरोजगार युवाओं द्वारा संवैधानिक दायरे में रहकर , हाथ में राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा लिए अहिंसक व शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग ,तथा चयनित युवक युवतियों द्वारा नियुक्ति हेतु आग्रह किया गया था। किंतु दिन भर से भूखे प्यासे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। जिससे बहुत सारे युवा घायल हुए, तथा बाद में उन युवाओं पर प्रकरण भी दर्ज कर...