Skip to main content

Posts

Showing posts with the label व्यवस्था परिवर्तन

अवैध खनन रोकने अब पुलिस नहीं कर सकेगी कार्रवाई: कलेक्टर, तहसीलदार, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ, खनिज अधिकारी ही करेंगे कार्यवाही

पटवारी और ASI की मौत के बाद सरकार ने लिया फैसला, AI गेट भी लगाए जाएंगे       भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अवैध खनन रोकने सरकार सख्त हो गई है। कार्रवाई करने गए ASI और  पटवारी की मौत के बाद फैसला लिया गया है कि अब सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी। पुलिस को पहले वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना होगा। कलेक्टर, तहसीलदार, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ, खनिज अधिकारी ही  कार्रवाई कर सकेंगे। अवैध खनन रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें अधिकार क्षेत्र भी तय कर दिए गए हैं। शासन ने कहा है कि कार्रवाई से पहले राजस्व अधिकारियों को भी सूचित करना होगा। पर्याप्त पुलिस बल होने के बाद ही कार्रवाई होगी। अवैध खनन रोकने के लिए 40 एआई (AI) गेट भी लगाए जाएंगे। 10 महीने में नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि शहडोल के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं ने हत्या कर दी थी। वे रात 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के पास पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध...

नर्मदा पुल 31 मार्च शाम से आवागमन बंद, स्नान-पूजन हेतु 3 किमी तक पद यात्रा करनी होगी

फाइल फोटो नेमावर/ हरदा (निखिल रुनवाल) -  हरदा जिले के नर्मदा क्षेत्र हँड़िया पर कोरोना काल के 2 साल से भुतड़ी अमावस्या मेले आयोजन पर रोक लगी थी मगर अब देवास जिले के नेमावर में अधिकारियों ने जानाकरी साझा करते हुए जानकारी में 31 मार्च शाम से ही नर्मदा पुल पर से वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा जिसको लेकर हँड़िया थाने के पास पार्किंग क्षेत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही हैं जहाँ वाहनों का खड़ा कर श्राद्धालु करीब 3 किमी पद यात्रा करते हुए मुख्य स्थान तक पहुँच सकेंगे ऐसे कयास है ! इसी बीच यदि कोई इंदौर या भोपाल जाना चाहता हैं तो अन्य रूट से जाना ही सुनिश्चित करे वरना नर्मदा पुल पर आवगमन पर लगे प्रतिबंध का समाना कर परेशान होना पड़ सकता है  🔹 एडिशन एसपी ने दी जानकारी...! देवास जिले के नेमावर में 1 अप्रैल से लगने वाला भूतड़ी अमावस्या महापर्व मेला जिसमें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पहुंचते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा की आने वाले ल...