नेमावर/ हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले के नर्मदा क्षेत्र हँड़िया पर कोरोना काल के 2 साल से भुतड़ी अमावस्या मेले आयोजन पर रोक लगी थी मगर अब देवास जिले के नेमावर में अधिकारियों ने जानाकरी साझा करते हुए जानकारी में 31 मार्च शाम से ही नर्मदा पुल पर से वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा जिसको लेकर हँड़िया थाने के पास पार्किंग क्षेत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही हैं जहाँ वाहनों का खड़ा कर श्राद्धालु करीब 3 किमी पद यात्रा करते हुए मुख्य स्थान तक पहुँच सकेंगे ऐसे कयास है ! इसी बीच यदि कोई इंदौर या भोपाल जाना चाहता हैं तो अन्य रूट से जाना ही सुनिश्चित करे वरना नर्मदा पुल पर आवगमन पर लगे प्रतिबंध का समाना कर परेशान होना पड़ सकता है
🔹 एडिशन एसपी ने दी जानकारी...!
देवास जिले के नेमावर में 1 अप्रैल से लगने वाला भूतड़ी अमावस्या महापर्व मेला जिसमें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पहुंचते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा की आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 31 मार्च शाम से 1 अप्रैल शाम तक नर्मदा ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।
Comments
Post a Comment