Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सतर्कता

4 महीने में भोपाल में 6 करोड़ से ज्यादा की ठगी, सायबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी

  भोपाल (ब्यूरो) - टेक्नोलॉजी में आ रहे बदलाव के साथ अपराधों को अंजाम देने का तरीका भी बदला है. बीते 4 से 5 महीनों का अगर सायबर ठगी का रिकॉर्ड उठा के देखा जाए तो सिर्फ भोपाल वासियों से ही 6 करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन चुना लग चुका है. अब साइबर ठग बड़ी संख्या में युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. इसके पीछे का बड़ा कारण निकलकर यह सामने आया है कि युवा आकर्षक योजनाओं और जल्द पैसे कमाने के लालच में जालसाजी का शिकार बन रहे हैं. जनवरी से अप्रैल के बीच दर्ज हुए सायबर अपराधों की रिपोर्ट के एनालिसिस में सामने आया कि ज्यादातर ठगी का शिकार ग्रेजुएट और 18 से 25 वर्ष के युवा हुए हैं. बड़ी हैरानी की बात यह है कि टेक्‍नोलॉजी फ्रेंडली होने के बावजूद युवा जागरुकता के अभाव में बड़ी संख्या में जालसाजी का शिकार बन रहे हैं और इस तरीके के अपराध करने वाले भी अधिकतर युवा ही हैं जो टेक्नोलॉजी को बेहतर रूप से समझते हैं. पैसे देने से पहले करें पूरी जांच भोपाल के डीसीपी साइबर क्राइम श्रुत्कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि युवा शॉर्ट टर्म लोन, जल्द पैसे बनाने की स्कीम्स जैसे झांसों में आ रहे हैं. इसके चलते फ्रॉड होने ...

चेहरे पर मास्क लगाकर चलो अब बाजार में

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - संभावित कोरोना की तीसरी लहर(ओमीक्रौन) के मद्देनजर गुना जिले के प्रशासन ने भी शक्ति बरतना शुरू कर दिया है अपने चेहरे पर मास्क ना लगाए हुए व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है इसी तारतम्य मैं गुना जिले के नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज में बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई निरीक्षण दल द्वारा 30 लोगों से 16 सो रुपए के चालान काटे गए इसी प्रकार कुंभराज नगर परिषद में मास्क नहीं लगाने वाले 11 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध गुना नगरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं  मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई जारी है जिला प्रशासन द्वारा रात्रि कालीन कर्फ्यू का भी पालन कड़ाई से कराया जा रहा है अधिकारियों द्वारा रात्रि में गश्त कर रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में राघोगढ़ नगरी क्षेत्र में भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है कोरोना ने  अपना स्वरूप ब...