गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - संभावित कोरोना की तीसरी लहर(ओमीक्रौन) के मद्देनजर गुना जिले के प्रशासन ने भी शक्ति बरतना शुरू कर दिया है अपने चेहरे पर मास्क ना लगाए हुए व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है इसी तारतम्य मैं गुना जिले के नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज में बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई निरीक्षण दल द्वारा 30 लोगों से 16 सो रुपए के चालान काटे गए इसी प्रकार कुंभराज नगर परिषद में मास्क नहीं लगाने वाले 11 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध गुना नगरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई जारी है जिला प्रशासन द्वारा रात्रि कालीन कर्फ्यू का भी पालन कड़ाई से कराया जा रहा है अधिकारियों द्वारा रात्रि में गश्त कर रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में राघोगढ़ नगरी क्षेत्र में भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है कोरोना ने अपना स्वरूप बदल कर ओमीक्रोन के रूप में धीरे धीरे देश की कई हिस्सों में दहशत कायम करने में कामयाब हो रहा है इसलिए सजगता बहुत ही जरूरी है क्योंकि हमने पिछले दिनों कोरोना की पहली और दूसरी लहर को देखा है अभी संभलना बहुत जरूरी है इसलिए जनमानस को भी प्रशासन सहयोग करना चाहिए
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment