Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आयकर का छापा

बीसीएम समूह के 40 ठिकानों पर आयकर छापे, नवनिर्मित कोकिलाबेन अस्पताल में भी इस समूह की भागीदारी

  इंदौर (ब्यूरो) - शहर के सबसे बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में शुमार होना वाला बादलचंद मेहता (बीसीएम) समूह आयकर विभाग के निशाने पर है। समूह के 40 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों में छापा मारकर जांच शुरू की है। बीसीएम ग्रुप दशकों से शहर में रियल एस्टेट के बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए पहचाना जाता है। इंदौर के साथ आसपास के शहरों में भी समूह से जुड़े भागीदारों और रेशो डील करने वाले भी आयकर की जांच के दायरे में है। भागीदारों को मिलाकर कुल 45 ठिकानों पर जांच के लिए आयकर टीम पहुंची है। आयकर विभाग के निशाने पर शहर के रियल एस्टेट कारोबारी लगातार निशाने पर हैं। बीते चार-पांच महीनों में शहर के पांचवे बड़े समूह पर छापा मारा गया है।यह अकेला रियल एस्टेट समूह है जिसके नाम पर शहर में एक रोड भी की गई है। इंदौर के अलावा मुंबई, बैंगलुरू और कोलकाता में भी समूह से जुड़े लोगों के यहां जांच के लिए टीमें पहुंची है। बीसीएम समूह हाल ही में तब चर्चा में आया था जब रिलायंस समूह के अस्पताल कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी के साथ उसका नाम जुड़ा।                 ...

भोपाल के बड़े कारोबारी के यहां सीबीआई के छापे

भोपाल (राज्य ब्यूरो) -   शुक्रवार को भोपाल में एक बड़े कारोबारी के दफ्तर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापा मारा। दिल्ली की आई टीम ने चूना-भट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। लोकल पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को कुछ भी नहीं बताया गया। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत उक्त कारोबारी के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह छापा पड़ा है। देशभर में यह कंपनी के हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है।भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है।