Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उपचुनाव

नगरीय निकाय और पंचायत के लिए वोटिंग शुरू

भोपाल (राज्य ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पंचायतों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की EVM में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जाएगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।  बता दें कि प्रदेश के 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये उप चुनाव हो रहा है। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन किया जा रहा है।

30 तारीख शनि की छाया किस पर पड़ेंगी, किसको मिलेगा प्रसाद

चक्र डेस्क (राकेश चौकसे) - उपचुनाव का महासमर, लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर का प्रवेश द्वार खोलेगा, लोकतंत्र के हवन कुंड में मतो की आहुति शनिवार को डाली जाएगी, शनिवार  भगवान शनि का यह दिन भाजपा प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल पर अपनी छाया रखता,या निमाड़ की सत्ता का सुख भोगने में लालायित कांग्रेस के श्री राजनारायण सिंह पुरनी को आशीष प्रदान करता है देखना पड़ेंगा।निमाड़ की राजनीति में नए युग का सूत्रपात हो गया है, आज की तारीख में दोनो राजनीतिक दलों के पास धनात्मक कुछ है तो वह है बैठक व्यवस्था और जाजम जिस पर बैठने से नेता कभी कतराते थे,आज अपने हाथो से जाजम बिछाते नजर आ रहे है और बैठकर नई रचना बना भी रहे है। शनि का मंगल अनिष्ट नही करे तो, मंगलकारी परिणाम सामने आ सकते है, किन्तु विघ्नसंतोषी  कार्यकर्ता (भैरव)बनकर  आसानी से पीछा छोड़ने वाले नही है,यहाँ यह समझने वाली बात है इस चुनाव में पार्टी से ज्यादा क्षेत्रीयता हावी दिखाई दे रही है। नेताओ के लच्छेदार भाषण आम मतदाताओ को कितना प्रभावित करते है आज गर्त में है। “  कर्म जिसके अच्छे, किस्मत उसकी दासी है नियत जिसकी साफ घर...

अब तक पूर्ण विश्वास में क्यों नही आ रहे प्रत्याशी,,,,,,,,,

सूरज की पहली किरण के पहले ही कलेंडर की तारीख बदल जाती है, दिनांक 23 और दिनांक 30 के बिच मात्र 6 दिन का अंतर शेष है। भाजपा और कांग्रेस लोकसभा उप चुनाव की कसरत कर रहे है, बावजूद दोनो ही दल के नेता और प्रत्याशी पूर्ण विश्वास में नजर नही आ रहे और कार्यकर्ताओं की जुबान भी अपने नेताओ को लेकर विश्वसनीय नही बन पा रहि है। यही कारण है, भाजपा प्रत्याशी को बुरहानपुर छोर पर तो कांग्रेस को खंडवा के आगे दमदार बताने वाला वर्ग भी बड़ा प्रतिशत तठस्थ नजर नहि आ पाया है। यही कारण है बड़ी आम सभा और बड़े नेताओ के जमावड़े और भाषण के बाद भी इन आने वाले छःदिन और अंतिम रात का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।         चक्र डेस्क (राकेश चौकसे ) -  अंदर खाने एक वर्ग ऐसा भी है जो यह मानता है, 2018 वाला खेल दोहराने के संकेत के रुप में लोक सभा के इस उप चुनाव को देख रहा है। क्या इस वर्ग को आंतरिक और मौन बगावत समझने के बाद मतदान वाले दिन कुछ धुंधली तश्वीर संजय दृष्टि रखने वाले बुद्धिजीवी वर्ग को नजर आ रही है। अगर इस पहलू पर गोर फरमाए तो कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी का भविष्य अब भी ...

किसका दामन साफ ?....लोकसभा उप चुनाव किसकी प्रतिष्ठा दांव पर

याद कीजिए 2018 का विधानसभा चुनाव, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के तौर पर एक और पारी खेलने के कगार पर और निमाड की राजनीती में अंतर्कलह का बोलबाला सत्ता धारी दल के पदासिन नेता से लेकर, इनके सब्जबाग से जुड़े छोटे छोटे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ भीतरघात करने में कोई कसर न छोड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी का काम खुलकर किया था !ये नेता और कार्यकर्ता कौन थे! आखिर इन पर कार्यवाही की गाज क्यों नही गिरी         आज लोकसभा के उप चुनाव का बिगुल बज चुका है घूले तैयार है, बाराती सजकर बाहर निकल चुके है, क्या ये वही बाराती तो नही जो 2018 में भी सजकर बाहर निकले थे? राजनेतिक दलों का मूल मंत्र होता है विपक्षी पार्टी के नेता को प्रतिद्वंदी मानकर चुनाव के जरिए पराजित करना। जिसमे जनता की अदालत सर्व शक्तिमान होती है। क्या यह सच नहीं लोकसभा के उप चुनाव में पार्टी के अपने लोकतंत्र और मानकों से परे  बड़ा वर्ग द्वारा साजिशे रची जा रही है। दोनो बड़े राजनेतिक दल संदेह और लेखन को मिथ्या बता अपने नेताओ के दामन को साफ करने का प्रयास कर एक जाजम में बिठाने का प्रयास करे पर चिंतन वही इस...

भाजपा का बुथ सम्मेलन संपन्न

बडवाह (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी के नगर में विभिन्नन बुथ सम्मेलन आज पार्टी द्वारा आयोजित किये गए। इन सम्मेलनों में पार्टी के पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति, बुथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं और बुथ संभालने वाले कार्यकर्ताओं की सुची तैयार की गई। साथ ही मतदाताओं से संपर्क और उनको चिन्हीत करने का कार्य भी हुआ। विभिन्न  वार्डो में नगर मंडल प्रभारी और पूर्व विधायक श्री भू‍पेंद्र आर्य, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, राजेश जायसवाल, जे.पी जाट सहित अनेक नेताओं ने बुथों की कमान संभाली। इस अवसर पर बुथ क्रमांक 51 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि भाजपा ही है जिसने बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली को मंदिर का रूप दिया है, अन्यथा कांग्रेस ने हमेशा उपेक्षा ही है। मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने भाजपा के समरसता पर प्रकाश डाला। राजेश जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही इस देव भूमि को भारत माता के रूप में पूजती है, अन्यथा कांग्रेस में तो एक ही माता है, जिनका नाम सोनिया माता है। जो देश की बजाय व्यक्ति पूजा में लगी हुई है। सम्मेलन में पूर्व पार्षद नरसिंग सुरागे, बुथ प्रमुख दिनेश...

म्हारा घर चुनाव आयेला ये आयेला ,कोरोना थ्यारा घर जा जा जा

साप्ताहिक चलता चक्र की विशेष रिपोर्ट खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्रों के होने से इस क्षेत्र में भी सभी राजनीतिक नेताओं की आवाजाही बढ़ने लगी है. सभी पार्टी के जिला तथा प्रदेश स्तर के नेता अपने-अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर चुनावी बिगुल में आम जनता के बीच में तूफानी प्रचार प्रसार के लिए जोश भरने में लगे हुए हैं. सत्तारूढ़ पार्टी को बागली विधानसभा क्षेत्र में इस बार काफी मुसीबतों के साथ जूझना होगा. कई गांवों में अपने-अपने ग्राम की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने तक की ना सिर्फ घोषणा कर दी बरन उन्होंने चुनाव बहिष्कार के बोर्ड तक लगा दिए हैं.                       एक तरफ बागली क्षेत्र के कुछ राजनीतिक आका इस चुनाव में बागली को जिला बनाने के लिए कमर कस के बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ घाटी के नीचे के पार्टी के वजनदार राजनीति आका बागली को जिला बनाने के पक्ष में नहीं है. उनका कहना है या तो सतवास या फिर कन्नौद को जिला बनाया जाए जिससे कि हम लोगों को सुविधा मिल सके. स्मरण ...

कमलनाथ के "असली लोकायुक्त" वाले बयान पर भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में चार सीटों के उपचुनाव में लोकायुक्त के नाम की भी एंट्री हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से पृथ्वीपुर में एक चुनावी सभा के दौरान लोकायुक्त पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है. बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत की. शिकायत में कमलनाथ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं और बीजेपी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव के प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी में पृथ्वीपुर विधानसभा में एक सभा के दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो असली लोकायुक्त बनाएंगे अभी नकली लोकायुक्त है. उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी अब मुद्दा बना रही है और चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भूपेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ संवैधानिक संस्थाओं को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सभा में कर्मचारियों को भी ...

हर्षवर्धन को टिकट नहीं मिलने से राजपूत समाज आक्रोश सोशल मीडिया पर छलका

खंडवा (निप्र) - महज एक लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री, संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। दो मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदर सिंह परमार जिले में ही डटे हुए हैं। एक मंत्री को बुरहानपुर तो दूसरे मंत्री को नेपानगर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। चुनाव घोषित होने के बाद से अब तक दोनों मंत्री केवल विजयादशमी के लिए अपने घर गए थे और दूसरे ही दिन वे वापस भी लौट आए और एक दिन में 10-10 गांवों में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। भाजपा के खेमे में घबराहट का माहौल इसलिए है, क्योंकि वोट पार्टी नंदू भैया के नाम पर मांग रही है। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि नंदू भैया के नाम पर किस मुंह से वोट मांगे जा रहे हैं। जबकि नन्दु भैया के यहां से न उनके बेटे को टिकट दिया, न किसी और को। राजपूत समाज की नाराजगी समाज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलकर सामने आ रही है। नन्दू भैया के समर्थकों में अंदरूनी रूप से नाराजगी है, जो राजपूत समाज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिख रही है। जिसे लेकर समाज के नेता वीडियो जारी कर विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। खंडवा बुरहानपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने...

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर गौरवांवित हूँ - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व्ही डी शर्मा

बडवाह (निप्र) - शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में प्रचार हेतु बडवाह पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही डी शर्मा ने तूफानी गति से  दौरा करते हुए कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस क्रम में  नर्मदा रोड स्थित विवेकानंद विद्या विहार स्कूल में युवा सम्मेलन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शर्मा ने सैकड़ों युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम भाजयुमो द्वारा आयोजित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने युवाओं से कहा कि गरीब कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने योजनाओं से गरीब का जीवन कैसे बदला है। इन सारी बातों को जनता के बीच अगर कोई ले जाने वाला सेतु बनता है तो वह युवा है। इसलिए इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने व कमल का फूल खिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ खड़े हो जाए। और पूरे जोश के साथ जुट जाएं। कार्यक्रम में अक्षय तिवारी-यश चौरसिया ने वजनी माला से स्वागत कर माँ नर्मदा जी का चित्र भेंट किया। इसके पश्चात् वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बफलगाँव के लिए रवाना हुए ग्राम बफलगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि...

मुझे कमलनाथ से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, भाजपा का हर कार्यकर्ता इसी अनुभवहीन अध्यक्ष के नेतृत्व में इस उपचुनाव में जवाब देगा - व्ही डी शर्मा

  बड़वाह (निप्र) -  भाजपा खंडवा लोकसभा का उपचुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतेगी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा को प्रत्येक बूथ से विजयी बनाने का संकल्प लिया है। ये बातें प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने यहां पत्रकार वार्ता में कहीं। कमलनाथ की भाषाशैली को लेकर पूछे गए जवाब में शर्मा ने कहा कि देश के बड़े अखबारों ने पेन्डोरा पेपर्स के हवाले से छापा है कि हेलीकॉप्टर घोटाले में कमलनाथ और उनके बेटे बकुलनाथ को दलाली मिली है। देश की जनता कमलनाथ से जवाब मांग रही है। इस कारण कमलनाथ की भाषाशैली में हल्कापन आ गया है। बढ़ती उम्र के कारण भी कमलनाथ की भाषाशैली में गिरावट आ गई है। शर्मा ने कहा कि मैं अपने नेतृत्व का सम्मान करता हूं। मुझे कमलनाथ से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए।  शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में वल्लभभवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। इस कारण कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा में शामिल होना मुनासिब समझा। प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में भाजपा की विजय ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को  ढूंढ रही है। कांग्रेस देश में अप्रासंगिक ...

कोई निर्दलीय पीछे नहीं हटा, पार्टी, पब्लिक, ईश्वर और किस्मत के भरोसे हैं 16 उम्मीदवार

खंडवा (निप्र) - खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। बुधवार को नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की प्रक्रिया के दौरान एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ। ऐसे में अब चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें 5 राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी शामिल है जबकि 11 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम समय दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे। अंततः समय समाप्ति की घोषणा कर दी गई। एक निर्दलीय उम्मीदवार मोनू गौड़ का नामांकन निरस्त हुआ। इसके बाद 16 उम्मीदवार बचे है।इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। अब 16 प्रत्याशी मैदान में होने से निर्वाचन कार्यालय को बैलेट यूनिट की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी क्योंकि एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों के नाम ही दर्ज हो सकते हैं। ऐसे में नोटा के लिए हर मतदान केंद्र पर अलग-अलग बैलट यूनिट रखनी होगी। इस तरह करीब 1080 बैलट यूनिट अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर लगाई जाएगी। ये है उम्मीदवार -  कांग्रेस से राजनारायणसिंह पुरन...

खंडवा में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशीयों ने दाखिल किया नामांकन, मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा रहे मौजूद

खंडवा (ब्यूरो) - भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन फार्म दाखिल किया, कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह को नामांकन दाखिल करने में करीब आधे घंटे से भी अधिक समय लगा जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आए उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने 3 मिनट में ही नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के उम्मीदवार ने नामांकन फार्म दाखिल करने से पहले श्रीदादाजी दरबार में समाधि पर मत्था टेका। प्रदेश अध्यक्ष व्ही डी शर्मा पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। कांग्रेस से लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह गुरुवार दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद अरुण यादव, विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, झूमा सोलंकी, डाक्टर मुनीष मिश्रा और मुकेश नागोरी मौजूद रहे।  कलेक्ट्रेट में प्रवेश करते ही पुलिस द्वारा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार के साथ केवल एक व्यक्ति को जाने की अनुमति दी गई। झूमा सोलंकी द्वारा डमी फार्म भरा गया। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक नामांकन फार्म जमा करने की प...

खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल; रैगांव से प्रतिमा बागरी, जोबट से सुलोचना रावत व पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव होंगे भाजपा उम्मीदवार

  भोपाल (चक्र डेस्क) - आखिरकार बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 1 लोकसभा व 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं। खंडवा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम फाइनल किया गया है। जबकि रैगांव से प्रमिमा बागरी,जोबट से सुलोचना रावत व पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट पर दो नामों पर भी सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में पैनल में ज्ञानेश्वर पाटिल, राजपाल सिंह तोमर, हर्ष सिंह चौहान व अर्चना चिटनीस का नाम दिया गया था। हालांकि प्रदेश संगठन इस सीट पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है। ऐसे में ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम फाइनल किया गया। पृथ्वीपुर सीट से शिशुपाल सिंह यादव व गणेशीलाल नायक का नाम पैनल में भेजा गया था। इसमें से शिशुपाल यादव के नाम पर दिल्ली में मुहर लगी। इसी तरह रैगांव से जिला महामंत्री प्रतिमा पाटिल को टिकट दिया गया है। जबकि यहां से पुष्पराज बागरी के नाम पर भी विचार किया गया। जोबट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। ...

हमें नंदू भैय्या को वोटों की श्रद्धांजलि देना है, एक इतिहास बनाना है - भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव

  बड़वाह (निप्र) - शब्दों,फूल और मालाओं से हमने नंदू भैय्या को श्रद्धांजलि दे दी है। लेकिन अब हमें उन्हें वोटों की श्रद्धांजलि देना है। एक इतिहास बनाना है। पूर्व में नंदू भैय्या जीतने वोटों से जीते थे। उससे ज्यादा मतों से इस उपचुनाव में एक ऐतिहासिक जीत कायम करना है। सभी कार्यकर्ता जिन्हें उपचुनाव में जो दायित्व दिया है। वह पूरी सक्रियता के साथ 30 तारीख तक अपने-अपने कार्यों में जुट जाए। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बड़वाह एवं भीकनगांव विधानसभा के मंडल अध्यक्षो,नगर-ग्राम केंद्र के पालक-संयोजको के आयोजित सम्मेलन में कही। और कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो चिन्ह कमल का फूल है। उसी को ध्यान में रखते हुए अटल इरादा और कमल निशान हर मतदाता तक लेकर जाए। यह लक्ष्य बनाकर हम चुनाव में विजयी लक्ष्य से पार्टी को जीता सकते है। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ भाजपा नेता जीतू जिराती, पूर्व विधायक राजकुमार मेव आदि ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महिम ठाकुर ने किया। आभार जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रा...

खंडवा लोकसभा सीट पर राजनारायण सिंह होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, रैगांव और जोबट विधानसभा के प्रत्याशी भी घोषित

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विज्ञप्ति में उम्‍मीदवारों के नाम घो‍ष‍ित किए गए हैं। मुकुल वासनिक द्वारा जारी इसी प्रेस रिलीज में मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के लिए राजनारायण सिंह, विधानसभा सीट जोबट से श्री महेश पटेल और रैगांव से श्रीमती कल्पना वर्मा को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।  मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी। राजनारायण सिंह मांधाता से विधायक रहे हैं। उन्‍हें दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है। इस सीट पर अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। महेश पटेल आलीराजपुर जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं। प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद महेश पटेल ने कहा कि उनके लिए बाहरी का सवाल नहीं है। वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र का विकास ही उनका लक्ष्‍य है। कुल मिलाकर खंडवा लोकसभा सीट के लिए चुनाव का मैंडेट यदि दिग्विजय सिंह की टीम के अरुण यादव को नहीं मिला तो कमलनाथ के सुरेंद्र सिंह शेरा को भी नहीं मिल पाया। हमेशा की तरह दिग्विजय...

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की कार का कटा चालान, बाइक से हुए रवाना

  खंडवा (निप्र) - दौरे पर पहुंचे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस ने शंकर लालवानी की गाड़ी पर व्हील लॉक डाल दिया. इसके बाद शंकर लालवानी को बाइक से मौके से रवाना होना पड़ा. बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी की कार का चालान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में काटा गया है इंदौर सांसद की कार शहर के केवलराम चौराहे पर खड़ी हुई थी. कार की नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था. साथ ही कार के ऊपर हुटर भी लगे हुए थे. यह देखकर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार में लॉक डाल दिया. जब शंकर लालवानी कार में सवार होने लगे तो सूबेदार देवेन्द्र सिंह परिहार ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन होने के चलते कार्रवाई की बात कही. हुटर लगाने और तय मानक से अलग नंबर प्लेट लगाने के लिए कार का चालान किया गया है.गौरतलब है कि खंडवा में होने वाले उपचुनाव के लिए कई बड़े नेताओं ने खंडवा में डेरा डाल रखा है. इंदौर सांसद उन्हीं नेताओं में से एक है, हालांकि शंकर लालवानी की कार का चालान कट गया. आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सांसद की कार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने सांसद क...

चुनाव में नहीं लड़ने के लिए कांग्रेस के हर नेता के पास कुछ न कुछ कारण है,सबसे बड़ा कारण गांधी परिवार का नियंत्रण - सांसद सुधीर गुप्ता

बड़वाह (निप्र) - भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, खंडवा लोकसभा उपचुनाव की दृष्टि से बड़वाह विधानसभा सहप्रभारी व मंदसौर-नीमच सांसद सुधीर गुप्ता रविवार-सोमवार को बड़वाह दौरे पर रहे। मीडियाकर्मियों से मुलाकात कर कांग्रेस के प्रबल दावेदार अरुण यादव द्वारा खंडवा लोकसभा उपचुनाव में नहीं लड़ने वाले किए गए ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस में हर नेता के पास कुछ न कुछ कारण है। सबसे बड़ा कारण जो गांधी परिवार का नियंत्रण है। उसी परंपरा में यह चलते हैं। यह व्यक्तिगत हितों के लिए काम करते हैं। आरोप लगाए कि सरकार को अपने नियंत्रण का टूल समझते हैं। सरकारों में इसलिए जाते हैं कि उन्हें भ्रष्टाचार करने का अवसर मिले। लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है। सरकार चलाने का सूत्र दिया है। सबसे बड़ा टूल सेवा करना और गरीब व्यक्ति के कल्याण करना है। मीडिया कर्मियों द्वारा क्या अरुण यादव भाजपा के संपर्क में हैं.? पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारे संपर्क में देशभर का वह व्यक्ति रहता है। जो राष्ट्रवादी विचारधाराओ से प्रेरित रहता है। प्रत्याशी की घोषणा वाले सवाल पर कहा कि हमारा संगठनात्...

पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का लोकसभा उपचुनाव लड़ने से इनकार, परिवारिक वजह से लिया फैसला

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है. इस बीच खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. खंडवा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी है. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. जिससे खंडवा सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का चयन हाईकमान करेगा। यहां से टिकट के प्रबल दावेदार अरुण यादव दो दिन से दिल्ली में थे। वे रविवार देर शाम इंदौर पहुंचे। उन्होंने दावेदारी छोड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि वे पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ना चहते हैं। इसकी जानकारी सोनिया गांधी को दे दी है। दूसरी तरफ कमलनाथ रविवार को देर शाम भोपाल से दिल्ली पहुंचे। खंडवा से बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी जयश्री को टिकट देने का दबाव बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि सर्वे रिपोर्ट में जयश्री ही ...

सुलोचना रावत के भाजपा में शामिल, कांग्रेस बिफरी, भाजपा को बताया - उधार के सिंदूर की सुहागन

जोबट (चक्र डेस्क) - मध्यप्रदेश में उपचुनाव  से पहले कांग्रेस को झटका लग गया है. आदिवासी बहुल क्षेत्रों पर अच्छी पकड़ रखने वाली और कांग्रेस  सरकार में मंत्री रह चुकीं सुलोचना रावत  बीजेपी में शामिल हो गई. साथ में उनके बेटे विशाल रावत ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.इसके बाद से दोनों पार्टियों की ओर से जुबानी हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस ने सुलोचना रावत के इतिहास को ही बागी बताते हुए कहा कि ‘ सुलोचना जनता की पसंद नहीं थीं इसलिए पार्टी उन्हें जोबट से टिकट नहीं दे रही थी. सुलोचना रावत ने कांग्रेस पार्टी से पहले भी बगावत की है. उनका इतिहास यही रहा है ’.मप्र कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ‘ भाजपा को उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं मिल रहे इसलिए दलबदल करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में दिवालियापन की स्थिति है इसलिए जोबट में सुलोचना रावत को टिकट देने की तैयारी है. इतना ही नहीं बीजेपी पृथ्वीपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शिशुपाल यादव पर दांव खेलने के मूड में है. खंडवा एवं रैगांव में दिवंगत नेताओं के परिजनों को भी टिकट दिया जा रहा है. बीजे...

राजनीतीक विरासत : कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह को दिया टिकट

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को पृथ्वीपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है. सोनिया गांधी ने नितेंद्र सिंह राठौर के नाम पर सहमति जताई है. नितेन्द्र सिंह के पिता ब्रजेन्द्र सिंह 5 बार इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए थे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने थे. पिता के निधन के बाद अब कांग्रेस सहानुभूति पर सवार होकर नितेन्द्र सिंह के जरिए चुनाव जीतने की तैयारी में है. नितेन्द्र सिंह बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में भी जुटे थे. अब बीजेपी की ओर से उनके सामने चुनाव मैदान में कौन होगा इसका इंतजार है. नितेन्द्र सिंह की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर से और फिर केंद्रीय विद्यालय भोपाल से हाई सेकेंडरी की है. इसके बाद पूसा इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट किया है. ओरछा में इनका एक होटल अमर महल है. 2015 में नगर परिषद ओरछा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी जिसमें कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हुई थी. 2018 के चुनाव म...