हमें नंदू भैय्या को वोटों की श्रद्धांजलि देना है, एक इतिहास बनाना है - भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव
बड़वाह (निप्र) - शब्दों,फूल और मालाओं से हमने नंदू भैय्या को श्रद्धांजलि दे दी है। लेकिन अब हमें उन्हें वोटों की श्रद्धांजलि देना है। एक इतिहास बनाना है। पूर्व में नंदू भैय्या जीतने वोटों से जीते थे। उससे ज्यादा मतों से इस उपचुनाव में एक ऐतिहासिक जीत कायम करना है। सभी कार्यकर्ता जिन्हें उपचुनाव में जो दायित्व दिया है। वह पूरी सक्रियता के साथ 30 तारीख तक अपने-अपने कार्यों में जुट जाए। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बड़वाह एवं भीकनगांव विधानसभा के मंडल अध्यक्षो,नगर-ग्राम केंद्र के पालक-संयोजको के आयोजित सम्मेलन में कही। और कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो चिन्ह कमल का फूल है। उसी को ध्यान में रखते हुए अटल इरादा और कमल निशान हर मतदाता तक लेकर जाए। यह लक्ष्य बनाकर हम चुनाव में विजयी लक्ष्य से पार्टी को जीता सकते है। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ भाजपा नेता जीतू जिराती, पूर्व विधायक राजकुमार मेव आदि ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महिम ठाकुर ने किया। आभार जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर ने माना। अतिथियों का स्वागत बडवाह नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह तोमर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, सनावद ग्रामीण अध्यक्ष जय करोड़ा सहित मंडलों के पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, दीपक ठाकुर, रवि एरन, निखिलेश खंडेलवाल, चेतन साहू, महेंद्र लोठ, लाखन गड़गोती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment