उपचुनाव में भाजपा की 3-1 से जीत, कमलनाथ का आरोप धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से जीती भाजपा
भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - धनतेरस पर ही बीजेपी की दिवाली हो गयी. 4 में से 3 सीट पर जीत के बाद बीजेपी उत्साह में है. रैगांव सीट उसके हाथ से निकल गयी लेकिन जोबट और पृथ्वीपुर उसने कांग्रेस से जीत लीं. एमपी उपचुनाव का रण इसके बाद होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का सेमिफायनल माना जा रहा है इस उपचुनाव को 2023 का लिटमस टेस्ट भी कहा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की जीत कई मायनों में अहम है. बीजेपी की इस जीत में शिवराज फैक्टर की अहम भूमिका मानी जा रही है. शिवराज सिंह ने परिणामों को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा नतीजे हमारे लिए उत्साहवर्धक हैं, ऐतिहासिक हैं. पृथ्वीपुर सीट हम अब तक सिर्फ एक बार जीते थे. इस सीट पर बीएसपी फैक्टर अहम रहा है. ऐसे में बीएसपी की अनुपस्थिति में बीजेपी की जीत चमत्कारी कही जाएगी. जोबट सीट को लेकर उन्होंने कहा इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का कब्जा रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ये सीट हम नहीं जीत पाए थे. लेकिन इस बार आदिवासी भाइयों का साथ हमें मिला है. उपचुनाव में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा हम नतीजों से किसी को जवाब ...