Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नर्मदा

माँ नर्मदा होगी गंदे नालों के पानी से मुक्त, बनेगी कार्ययोजना

भोपाल (ब्यूरो) - एमपी विधानसभा बजट सत्र के 6ठे दिन कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर नगर का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलने पर ध्यानाकर्षण किया। लखन घनघोरिया ने कहा कि मैं 10 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं, लेकिन एक ही तरह का जवाब आता है। आज फिर से विधानसभा में मुद्दा उठाया है। गंदे नाले नर्मदा नदी में मिलने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है।  प्रति उत्तर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय से गंदगी नहीं मिलने दी जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि 2 साल की समय सीमा तय की गई। नर्मदा के मार्ग पर जितने भी अर्बन बॉडी है, उनके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार पूरी तरह से गंभीर है और यह आश्वासन देती है कि आगामी 2 वर्ष में नर्मदा नदी में गंदे नालों के पानी को मिलने से रोकेगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।                    चर्चा के दौरान जब भाजपा के सदस्यों ने यह कहा कि महापौर चुनाव के समय 100 दिन में नर्मदा नदी में गंदे नाले को मिलने से रोकने की घोषणा की गई थी, पर कुछ नहीं हुआ। इ...

खतरे के निशान से ढाई मीटर ऊपर पहुंचा पानी, नए घाट पर बनी छत्रियां डूबी

बडवानी (ब्यूरो) - प्रदेश सहित जिले में हो रही बेहतर बारिश से नदी-नालों में उफान आ रहा हैं। साथ ही क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर तक पहुंच गया हैं। खतरे के निशान से करीब ढाई मीटर ऊपर बह रही नर्मदा नदी तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर रविवार सुबह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से नए घाट पर बनी छत्रियां लगभग डूब चुकी हैं। वहीं पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी सक्रिय हो गया हैं l राजघाट बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 123.280 मीटर से करीब ढाई मीटर से ऊपर है। बता दें कि राजघाट सहित जिले का तटीय क्षेत्र सरदार सरोवर बांध के भरने पर डूब की जद में आता है। राजघाट में डूब का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। 127 मीटर पर पुराना पुल डू...