बडवानी (ब्यूरो) - प्रदेश सहित जिले में हो रही बेहतर बारिश से नदी-नालों में उफान आ रहा हैं। साथ ही क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर तक पहुंच गया हैं। खतरे के निशान से करीब ढाई मीटर ऊपर बह रही नर्मदा नदी तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर रविवार सुबह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से नए घाट पर बनी छत्रियां लगभग डूब चुकी हैं। वहीं पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी सक्रिय हो गया हैं l राजघाट बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 123.280 मीटर से करीब ढाई मीटर से ऊपर है।
बता दें कि राजघाट सहित जिले का तटीय क्षेत्र सरदार सरोवर बांध के भरने पर डूब की जद में आता है। राजघाट में डूब का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। 127 मीटर पर पुराना पुल डूबता है। जबकि 129 मीटर पर राजघाट टापू बनता है। बीते चार-पांच वर्षों की तुलना इस बार राजघाट में नर्मदा का बैक वॉटर जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। एनवीडीए ईई एसएस चोंगड़ के अनुसार गत माह से ऊपरी बांधों पर टरबाइन से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिनों में करीब 7 से 8 मीटर जलस्तर बढ़ा है।
Comments
Post a Comment