Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कालाबाज़ारी

उज्जवला के तहत मिले गैस सिलेंडरों को खरीद कर रहे थे कालाबाजारी

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के राघोगढ़ कस्बे से 329 अवैध गैस सिलेंडर पुलिस एवं  खाद विभाग द्वारा जप्त किए गए हैं  राघोगढ़ कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति जो कि गैस सिलेंडर ले जा रहा था उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो पता चला कि  यह गैस सिलेंडर अवैध है उसके पास से 30 अवैध गैस सिलेंडर जबकि और अधिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद ज्ञानी निवासी जैन मंदिर रोड बताया तथा पूछताछ करने पर तेज नारायण फूल माली के गोडाउन में और अवैध गैस सिलेंडर होना बताया जिस पर  पुलिस प्रशासन एवं फूड विभाग की  संयुक्त टीम ने  छापेमारी करके 299 अवैध गैस सिलेंडर जब तक किए हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हुई एक को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है यह गैस सिलेंडर जो कि  जप्त किए गए हैं शासन द्वारा चलाई जा रही  उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिलते हैं उन गरीबों से कालाबाजारी करने वाले माफिया खरीद लेते हैं एवं उनमें गैस भरवा कर अवैध रूप से इनका संचालन करते हैं गरीब लोग इन गैस सिलेंडरों को इसलिए भी  बैच ...

डीएपी की बोरी 1670 की : ब्लेक में बेच रहा था दुकानदार, ग्राहक बनकर गई पुलिस

मुरैना (निप्र) - अपनी फसल को बचाने के लिए किसान खाद के लिए इधर उधर भटक रहा है। इसका पूरा फायदा मुनाफाखोर कालाबाजारी दुकानदारों ने उठाना शुरु कर दिया। उन्होंने खाद की बोरियों को ऊंचे दामों पर बेचना शुरु कर दिया।मुरैना के अंबाह तहसील के सिहौनियां में पुलिस ने एक हजार बोरी खाद की जब्त की हैं। पुलिस आरोपी की दुकान पर सादा वर्दी में ग्राहक बनकर डीएपी की बोरी मांगी तो दुकानदार ने 1670 रुपए की दर से कीमत बताई। पुलिस ने पैसे देकर बोरी खरीद ली। तुरंत ही आस-पास मौजूद बल ने दुकान पर छापा मार दिया। छापा मारते ही दुकानदार के होश उड़ गए। उसके बाद पुलिस दुकान के नीचे बने गोदाम में पहुंची जहां लगभग एक हजार डीएपी व यूरिया खाद की बोरियां रखी हुई थी। देर रात की गई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी बोरियों को जब्त कर लिया है। खड़ियार गांव निवासी किसान नवनीत तोमर ने बताया कि सिंहौनियां मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान पर 1200 रुपए की डीएपी खाद की बोरी 1600 रुपए में बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि वे 1600 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से चार बोरी डीएपी खाद लेकर आए हैं। इसी प्रकार उन...