मुरैना (निप्र) - अपनी फसल को बचाने के लिए किसान खाद के लिए इधर उधर भटक रहा है। इसका पूरा फायदा मुनाफाखोर कालाबाजारी दुकानदारों ने उठाना शुरु कर दिया। उन्होंने खाद की बोरियों को ऊंचे दामों पर बेचना शुरु कर दिया।मुरैना के अंबाह तहसील के सिहौनियां में पुलिस ने एक हजार बोरी खाद की जब्त की हैं। पुलिस आरोपी की दुकान पर सादा वर्दी में ग्राहक बनकर डीएपी की बोरी मांगी तो दुकानदार ने 1670 रुपए की दर से कीमत बताई। पुलिस ने पैसे देकर बोरी खरीद ली। तुरंत ही आस-पास मौजूद बल ने दुकान पर छापा मार दिया। छापा मारते ही दुकानदार के होश उड़ गए। उसके बाद पुलिस दुकान के नीचे बने गोदाम में पहुंची जहां लगभग एक हजार डीएपी व यूरिया खाद की बोरियां रखी हुई थी। देर रात की गई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी बोरियों को जब्त कर लिया है। खड़ियार गांव निवासी किसान नवनीत तोमर ने बताया कि सिंहौनियां मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान पर 1200 रुपए की डीएपी खाद की बोरी 1600 रुपए में बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि वे 1600 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से चार बोरी डीएपी खाद लेकर आए हैं। इसी प्रकार उनके गांव के सैकड़ों लोग डीएपी खाद की बोरियां इसी रेट पर खरीद कर लाए हैं। इसी प्रकार डोलीपुरा गांव निवासी केशव सिंह ने बताया कि वे उस दुकान से चार बोरी डीएपी की 1600 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से लेकर आए हैं। इसी प्रकार एएसपी खाद की 7 बोरियां लेकर आए हैं। एएसपी खाद की बोरी उन्हें 1350 रुपए में दी गई है जबकि उसका शासकीय मूल्य 950 रुपए प्रति बोरी है।
सिहौनियां थाना पुलिस की माने तो गोदाम में 450 बोरी डीएपी की तथा 500 बोरी यूरिया खाद की रखी पाई गई है। एसके अलावा अन्य बोरियां पाई गई हैं। देर रात की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गोदाम से सभी बोरियां जब्त कर ली हैं। जिस व्यक्ति की दुकान है। उसके संबंध राजनैतिक आकाओं से जुड़े बताए जाते हैं। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा, पुलिस पर राजनैतिक दवाब आना शुरु हो गया। कालाबााजारी का यह खेल पिछले 15 दिन से चल रहा था। किसान आ रहे थे और अधिक दर पर बोरियां खरीद कर ले जा रहे थे। इसके बावजूद कालाबाजारी के इस खेल पर पर्दा डला हुआ है। सिहौनियां थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्होंने छापा मारा है। छापे में उन्हें 450 बोरियां डीएपी खाद की तथा 500 बोरियां यूरिया खाद की व कुछ अन्य बोरियां मिली हैं। जब्ती की कार्रवाई चल रही है।
Comments
Post a Comment