बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है। बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ ...