Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धोखाधड़ी

गांव का भांजा बताकर किसानों से किया फर्जीवाड़ा, 29 किसानों के साढ़े तीन करोड़ अटके

 बुरहानपुर (निप्र) -  मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है।        बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ ...

150 किसानों से पांच करोड़ रुपये का चना खरीदकर व्यापारी फरार

मंडी में हंगामा, पुलिस थाने में श‍िकायत सनावद (निप्र) - कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों के साथ एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की है। 150 से ज्यादा किसानों का पांच करोड़ का चना खरीदा और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से मंडी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने गुरुवार को मंडी में हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस थाने और मंडी सचिव को शिकायत की है। किसानों का कहना है कि यहां के व्यापारी किसानों की उपज की राशि दिए बगैर भाग रहे हैं। किसान चेतन शिवनारायण, रामसिंग गजराजसिंग, हरिकरण बाबूलाल ने बताया कि 150 से ज्यादा किसानों से व्यापारी अनिल माली ने उपज खरीदी और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से इंतजार कर रहे हैं। व्यापारी राशि लेकर फरार हो गया है। किसानों का कहना है कि हम लुट गए हैं। यदि उपज की राशि नहीं मिली तो कर्जा कैसे चुकाएंगे। किसानों ने कहा कि मंडी सचिव व्यापारी की राशि और अन्य संपत्ति कुर्क करवाएं। मामले में मंडी सचिव ने थाने में शिकायत की है। इसमें व्यापारी की संपत्ति की जांच और कुर्क करने की मांग की है। यहां कुछ माह पहले भी व्यापारी भाग चुके हैं। किसानों से उपज खरीद लेते हैं। इसके बा...

सेना के हेड कॉन्सटेबल ने नायब सूबेदार को लगाया 40 लाख का चूना

भोपाल (निप्र) -   मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना के नायब सूबेदार के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने 16 अलग-अलग बैंक खातों से करीब 40 लाख रुपए का लोन उनके नाम पर फर्जी तरीके से ले लिया. आरोपी आर्मी का ही हेड कॉन्सटेबल है. उसने भोपाल में पोस्टिंग के दौरान इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. पुलिस ने नायब सूबेदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, कोहेफिजा पुलिस ने आर्मी के नायब सूबेदार की शिकायत पर सेना के ही हेड कॉन्सटेबल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी पहले बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में पदस्थ था. वहां उसने नायब सूबेदार के  दस्तावेज चोरी कर लिए. इसके बाद भोपाल में पोस्टिंग के दौरान 16 अलग-अलग बैंकों से करीब 40 लाख रुपए का लोन ले लिया.  ये है पूरा मामला महाराष्ट्र निवासी राजेश जाधव पिता भीमसेन शंकर सेना में नायब सूबेदार हैं. वर्तमान में वह कोलकाता में पदस्थ हैं. उन्होंने लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया तो पता चला कि  उनके नाम से भोपाल की 16 ...

फास्फोरस खाद (SSP) के नाम पर किसानों को मिल रही राख, दिग्गी का कृषि मंत्री पर कंपनियों से सांठ-गाँठ का आरोप

 लेबोरटरी जांच में SSP के नमूने फ़ैल, 16% की जगह केवल 1.09% फॉस्फोरस जिले से जबलपुर लैबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया फॉस्फोरस खाद अमानक पाया गया है। खाद में जिस फॉस्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत होनी चाहिए थी, वह केवल 1.09 प्रतिशत पाई गई है। यानी खाद में 94 प्रतिशत कम फॉस्फोरस मिलाया जा रहा है। इसके नमुने लैब टेस्ट में फेल हो गए हैं। लैबोरेटरी ने इसे अमानक बताया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर मिलावटी खाद बनाने वाली कंपनियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। गुना (शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले से जून महीने में सिंगल सुपर फास्फेट के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। 22 जून को नमूने लेकर जबलपुर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे। लैब में 7 जुलाई को सैंपल की जांच की गयी। जांच में खाद के नमूने अमानक पाए गए हैं। लैब की जांच रिपोर्ट के अनुसार SSP में फॉस्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन इस सैंपल में फॉस्फोरस की मात्रा केवल 1.09 प्रतिशत पायी गयी। यानी तय मात्रा से 94 प्रतिशत काम फॉस्फोरस मिलाया गया है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह खाद तो राख है। इससे...