Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पर्व

शिव ज्योति अर्पणं : 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट, सपरिवार पहुंचे सीएम मोहन यादव

  उज्जैन (निप्र) - मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुड़ी पड़वा पर्व पर यानि 9 अप्रैल को उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया गया. साथ ही विक्रम संवत 2081 का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से शिप्रा के घाट रोशन हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रमुख गायक जुबिन नौटियाल सहित लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. 9 अप्रैल को बाबा महाकाल की नगरी लाखों दीपकों से जगमगा उठी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव सपरिवार शामिल हुए थे. फिर दत्त अखाड़ा घाट पर सीएम ने दीप प्रज्वलित किया और नाव में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं जुबिन को सुनने व दीप प्रज्वलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिप्रा के घाटों पर पहुंचे थे. जुबिन नौटियाल के गानों की आवाज सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. जुबिन के गानों की धुन पर घाटों में मौजूद लोग थिरकने को विवश हो रहे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद उज्जैन नगर न...

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या महापर्व पर एक लाख, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 चौदस की रात देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता रहा देवास (निप्र) - जिले के नेमावर में  सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या महापर्व पर मालवा अंचल सहित अन्य जिलों से 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जीवनदायिनी मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की है सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर  एक दिन पूर्व से हजारों श्रद्धालुओं का मां नर्मदा के तट पर पहुंचने का दौर प्रारंभ हो गया है आपको बता दे सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले में वह लोग भी सम्मिलित होते हैं जो की बाहरी बाधा एवं असाध्य रोगों से  पीड़ित हैं मां नर्मदा के तट रात भर देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता है एवं पीड़ित एवं असाध्य रोगो से पीड़ित लोगों पर दान-बन का असर दिखाते नजर आते हैं इसी कारण से सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर लगता है भूतों का मेला इसीलिए इसे भूतड़ी अमावस्या  भी कहा जाता है पर्व स्नान को लेकर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीम प्रिया चंद्रावत एवं एसडीम खातेगांव के निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजार किए हुए हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं क...

सोमवती अमावस्या: नर्मदा घाट पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बडवाह/ओंकारेश्वर (चक्र टीम) - चैत्र माह की अमावस्या के अवसर पर मां नर्मदा के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष वैदिक वर्ष की अंतिम अमावस्या सोमवती होने से इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया है। तंत्र-मंत्र एवं सिद्धि क्रिया के लिए यह दिन प्रमुख माना जाता है।यही वजह है कि जब-जब भूतड़ी अमावस्या का योग होता है,तब-तब हजारो लोग यहा आकर स्नान करते है। क्षेत्र में तीनो नर्मदा तटो खेड़ीघाट, नावघाट खेड़ी और तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राफिक व्यवस्था सँभालने में पुलिस को खासी मशक्कत सामना करना पड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम तैनात की है। तो वहीं मंदिर परिसर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर सुरक्षाकर्मी लगाए हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टी...

महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख सुनी कथा, अलसुबह से मंदिरों में रही भीड़

बडवाह (निप्र) - नगर सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार को महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पूजन अर्चन किया । इस पूजा के दौरान महिलाओ में परिवार की दशा सुधारने के उद्देश्य से पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाई और सुहाग की सुरक्षा के लिए कच्चे सूत को वृक्ष पर लपेटकर बांधा। वही महिलाओं ने घर और मंदिरों में एकत्र होकर दशा माता की कथा भी सुनी। शहर के तिलक मार्ग स्थित माता चौक,सत्ती घाटा, तिलभांडेश्वर मार्ग स्थित शिव मंदिर , पुखराज कालोनी, कवर कालोनी,बस स्टैंड मार्ग,आदर्श नगर कालोनी, तिलक मार्ग, नागेश्वर मार्ग, दशहरा मैदान, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, तारा नगर सहित अन्य कालोनी और मोहल्लों में महिलाओ ने दशा माता की विधि विधान से पूजा की। पूजन करने आई महिलाओ ने बताया की पूजन के बाद सभी महिलाए सूत के धागे की दस तार की माला बनाएगी। जिसमे दस गठानें बांधकर उसे दस दिनों तक अपने गले मे पहनेंगी। इसके पीछे यह मान्यता है की इससे लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं एवं सदा घर में निवास करती हैं। पूजन के पश्चात महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण भी किया। इस दौरान दीपिका पवार, चेतना कुचेकर,रजनी शर्मा ने बताया की लाभ कामना के लिए इस...

महाशिवरात्रि पर अयोध्या की तरह महाकाल की नगरी में मनेगा दीपोत्सव, 11 लाख दीप जगमगाएंगे

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) -  इस साल महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी में उज्जैन में दीपोत्सव मनेगा. महाकाल के दरबार से लेकर पूरी नगरी दीपों से जगमगाएगी. पूरे शहर में 11 लाख दीप लगाए जाएंगे. लोगों से अपील की गयी है कि वो घर की लाइट बंद रखें और 5 दीप जलाएं. महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी उज्जैन भी इस बार राम की नगरी अयोध्या की तरह सजेगी. पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमग होगा. कुल 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान की ख्वाहिश थी कि शिवरात्रि पर शहर को रौशन किया जाए.  अयोध्या की तर्ज पर सजावट सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पर्व पर उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीपों की रोशनी से रोशन किया जाना है. ऐसा माहौल बनाना है जिसे हर कोई याद रखे. ये सभी काम पर्यटन को बढ़ावा देने और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं. दीपोत्सव पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर है. मंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार सृष्टि की उत्पत्ति में उज्जैन का खास महत्व बताया गया है. इसलिए विक्रम उत्सव गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का जन्म उत्सव मनाने की भी योजन...