चौदस की रात देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता रहा
देवास (निप्र) - जिले के नेमावर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या महापर्व पर मालवा अंचल सहित अन्य जिलों से 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जीवनदायिनी मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की है सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर एक दिन पूर्व से हजारों श्रद्धालुओं का मां नर्मदा के तट पर पहुंचने का दौर प्रारंभ हो गया है आपको बता दे सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले में वह लोग भी सम्मिलित होते हैं जो की बाहरी बाधा एवं असाध्य रोगों से पीड़ित हैं मां नर्मदा के तट रात भर देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता है एवं पीड़ित एवं असाध्य रोगो से पीड़ित लोगों पर दान-बन का असर दिखाते नजर आते हैं इसी कारण से सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर लगता है भूतों का मेला इसीलिए इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है पर्व स्नान को लेकर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीम प्रिया चंद्रावत एवं एसडीम खातेगांव के निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजार किए हुए हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना आवे
Comments
Post a Comment