Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान पर भाजपा नेत्रियों ने की एफआईआर की मांग

 बड़वाह (निप्र) - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भाजपा मंत्री इमरती देवी के लिए दिए विवादित बयान के बाद अब राजनीति में हलचल मची हुई है ।इस बयान के विरोध में शहर में नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,भाजपा नेत्री धनलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में कई महिला हाथो में काले झंडे लेकर मुख्य चौराहे पर एकत्र हुई ।जिन्होंने शहर के  चौराहे पर नारेबाजी कर श्री पटवारी के इस बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।इस दौरान महिलाओ ने नारे बाजी करते हुए कहा जीतू पटवारी हाय हाय,जीतू पटवारी चुल्लू भर पानी में डूब मरो ।इस विरोध के दौरान शहर की भाजपा नेत्री धनलक्ष्मी शर्मा ने कहा की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपना आपा खो चुके है  ।उनके द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी के लिए दिए अशोभनीय बयान  पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए ।उन्होंने कहा की किसी माता बहनों के लिए इस तरह की बात कहना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देता ।यह बयान बहन बेटी और नारी शक्ति का अपमान है ।

पूरी पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं, वे हमारी बड़ी बहन जैसी - अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा की कई महिला नेत्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बयान को महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और महिला विरोधी बताया। वहीं, भाजपा नेत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  बीते शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा करने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा उनसे पूछे गए सवाल को टालने की थी, किसी को...

जीतू पटवारी के बिगड़े बोल : कहा- ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’ भाजपा ने बताया घृणित मानसिकता

      ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताया है। दरअसल, मीडिया ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। वहीं इस बयान पर बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता. महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी। जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है… क्या वहीं जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं? उन्हो...