भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार कर्मचारियों को 42 प्रतिशत की दर से भत्ता दे सकती है। यह वृद्धि जुलाई में मिलने वाले जून के वेतन में किया जा सकता है। वित्त विभाग ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी कर ली है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही करेंगे। राज्य में कर्मचारियों को अभी 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है। जुलाई में इसमें फिर वृद्धि प्रस्तावित है, इसलिए राज्य सरकार भी तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में नियमित, अध्यापक और पंचायतकर्मियों को मिलाकर साढ़े सात लाख कर्मचारी हैं। क्या है कर्मचारियों की मांग? मालूम हो कि जनवरी 2023 से 7वां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि, केंद्र सरकार इस अवधि में 42 प्रतिशत के हिसाब से भत्ता दे रही है। वहीं, छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को एक जनवरी से 212 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा...