Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मादक पदार्थ तस्करी

7.4 लाख रुपए की स्मैक समेत दो गिरफ्तार

  ग्वालियर (निप्र) - ड्रग माफिया के खिलाफ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचना मिलने के बाद दो जगह से 7.40 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुरार पुलिस ने लाल टिपारा इलाके में जिस स्मैक तस्कर को पकड़ा है वह हत्या का आरोपी है। 9 साल पहले हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हुई थी। पर 2019 में कोविड के चलते उसे जमानत मिली। जिसके बाद वह बाहर आकर स्मैक की तस्करी करने लगा। पुलिस ने उसके पास से 6.10 लाख रुपए कीमत की 61 ग्राम स्मैक पकड़ी है। स्मैक तस्कर क पहचान संतोष जाटव उर्फ संतोष कालिया पुत्र विजय जाटव निवासी फूटी बैरक के रूप में हुई है। पर असल खुलासा तो जब आरोपी को थाना लाकर पूछताछ की गई तब हुआ। आरोपी सन 2012 में ग्वालियर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। पर कोविड के चलते साल 2019 में उसे जमानत दे दी गई थी। तभी से वह बाहर है। लगातार वह स्मैक का धंधा कर रहा था। अब पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इसके अलावा ग्वालियर थाना पुलिस ने इसी हेल्पलाइन पर सूचना के बाद गोशपुरा से एक स्मैक त...