भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के लिए ये साल अहम हैं, क्योंकि राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। सीएम शिवराज की इस योजना को आम आदमी पार्टी ने अपनी योजना बताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह घोषणा आम आदमी पार्टी की घोषणा से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि अच्छा है जनता का विकास होना चाहिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया। केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के दिखाए रास्ते पर चल रही हैं। हर महिला को मिलेंगे 1 हजार रुपए मध्य प्रदेश में योजना का उद्घाटन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000...