जबलपुर (ब्यूरो) - बिजली कंपनियां प्रदेश के मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने की तैयारी कर रही है। बिजली कंपनी ने बिजली के दाम बढ़ाने का जो प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को दिया है उसमें 150 से 300 यूनिट के भीतर मासिक खपत वालों के दाम बढ़ाए हैं। सीधे तौर पर 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा नियत प्रभार के नाम पर एक रुपये और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यदि इस प्रस्ताव को अमल में लिया गया तो प्रदेश के इस श्रेणी में आने वाले 10 लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर इससे प्रभावित होने का अनुमान है। क्यों पड़ रहा असर बिजली कंपनी ने इस साल 150 से ऊपर का स्लैब खत्म कर दिया है। वर्तमान में 151 से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को 6.55 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के दाम देने पड़ रहे हैं। नई याचिका में बिजली कंपनी ने 151 यूनिट के ऊपर एक दाम तय किया है। बिजली कंपनी ने इससे ऊपर खपत करने वाले उपभोक्ता से 6.74 रुपये दाम लेने का प्रस्ताव दिया है। इस वजह से जहां 300 यूनिट से ज्यादा मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इसका कोई खास असर नहीं होगा लेकिन 151 से 300 की खपत करने वाले उपभोक्ताओं...