जबलपुर (ब्यूरो) - नए साल से प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। हर यूनिट पर 14 पैसे फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) व दो पैसे प्रति यूनिट विद्युत उपकरण बढ़ा दिया गया है। विद्युत नियामक आयोग ने दरों को बढ़ाने की मंजूरी दी है। पहले एफसीए ऋृणात्मक सात पैसे था यानी अब हर यूनिट पर 14 पैसे एफसीए लिया जाएगा। एफसीए बढ़ने का असर यह होगा कि इस पर लगने वाला बिजली उपकर भी उपभोक्ता को देना होगा। यह उपकरण एफसीए पर 12 फीसद लिया जाता है। बिल में अब बिजली उपकर भी दो पैसे प्रति यूनिट अलग से देय होगा। कुल मिलाकर 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता को अब हर महीने 47 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। शुक्रवार को मप्र विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट को बढ़ाने की मंजूरी दी है। अब ऋृणात्मक एफसीए होने का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। पावर मैनेजमेंट कंपनी हर तीन माह में एफसीए तय करने का प्रस्ताव आयोग को भेजती है। पावर प्लांट में तेल और कोयले पर खर्च होने वाली राशि के आधार पर एफसीए तय किया जाता है। आय व्यय के मुताबिक यह राशि तय कर आयोग के पास प्रस्ताव भेजा जाता है जहां से आयोग परीक्षण करने के पश्चात इस मामले में सुनवाई करता है। बढ़ी हुई दर 1 जनवरी से 31 मार्च तक लागू होगी। इसके बाद नया प्रस्ताव मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भेजा जाएगा। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ता पर नए साल में बिजली महंगी होने से आर्थिक बोझ आएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment