Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बड़वानी

छात्रावास उल्टी दस्त मामले में पीने के पानी के सैंपल फेल, इंदौर से आई जांच रिपोर्ट में खुलासा

 बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पलसूद और निवाली ब्लॉक का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। बता दें कि जिले में बीते दिनों बड़ी संख्या में छात्रावास की बालिकाओं की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से पीने के पानी के सैंपल कलेक्ट किए थे और उसे इंदौर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद लैब से आई रिपोर्ट में पीने के पानी में सीवरेज के गंदे पानी में मिलने वाले बैक्टीरिया के होने का खुलासा हुआ है। वहीं, डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का बैक्टीरिया समय पर इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकता है, जिसको लेकर पीने के पानी में क्लोरिन की गोली डालकर अगले दिन उसका उपयोग करें या पानी को उबालकर ठंडा कर पीने के उपयोग में ले। पानी में मिले हैं उल्टी दस्त के बैक्टीरिया इधर, इस पूरे मामले को लेकर बड़वानी जिले की सीएमएचओ सुरेखा जमरे ने बताया कि निवाली और पलसूद क्षेत्र में पीने के पानी के कुछ सैंपल लिए थे, जिनमें कुएं के पानी का सैंपल, पानी की टंकी का सैंपल, आरओ के पानी का सैंपल और एक मरीज के घ...

उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप केस में गिरफ्तार, पीड़िता का आरोप - एसडीएम रहते की थी वारदात

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डॉ अभय सिंह खराड़ी को बड़वानी महिला पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। खराड़ी पर एक महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 4 दिन पहले बड़वानी में एफआईआर दर्ज होने के बाद से खराड़ी फरार चल रहे थे। खराड़ी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चार सदस्यीय टीम बनाई थी और उनकी तलाश में कई जिलों में पहुंची थी। हालांकि पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि खराड़ी भोपाल में है। जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया।           खराड़ी महीनेभर पहले ही उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर ट्रांसफर होकर आए थे। इससे पहले तक वे बड़वानी में पदस्थ थे। वहीं की एक महिला कर्मी ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 29 अप्रैल को बड़वानी के महिला थाने में खराड़ी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि...

तीन राज्यों में 21 अपराध करने वाला एनआईए का मोस्ट वांटेड दो हिस्ट्रीशीटर संग गिरफ्तार

 बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पुलिस बल को राष्ट्रीय एजेंसी NIA के मोस्ट वांटेड आरोपी के साथ ही दो अन्य कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से दो लोग हथियारों का सौदा करने बड़वानी के एक हथियार तस्कर के पास पहुंचे थे, जिनकी सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिलने पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया। तो वहीं जब आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पंजाब से आए दोनों बदमाश डकैती और हत्या के प्रयास करने जैसे गंभीर आरोपों के भगोड़े निकले। बड़वानी का हथियार सप्लायर NIA का मोस्ट वांटेड आरोपी निकला, जिसकी तलाश में पिछले करीब आठ माह से स्पेशल टीम लगी हुई थी। पुलिस ने इनके पास से 6 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।         बड़वानी जिले की पुलिस को पंजाब से आए दो लोगों के जरिए अवैध हथियारों की एक डील होने की खबर मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीम में बनाकर इन्हें पकड़ने की प्लानिंग की। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के दो कुख्यात आर...

प्रदेश के आदिवासी अंचल में मचेगी भगोरिया की धूम, दिखेगी प्राचीन परंपरा की झलक, इस बार लोकसभा चुनावों के बीच भगोरिया हाट

  भागोरिया  एक ऐसा उत्सव है जो उमंगों के रंग और गुलाल को खुद में समेटे हुए है। ये एक ऐसा उत्सव है जो आदिवासियों के जीवन में उत्साह ले कर आता है, प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम तो है। जगह-जगह पर भगोरिया मेला भी लगता है लेकिन, इस उत्सव का कनेक्शन सिर्फ मध्यप्रदेश से ही नहीं देश के कई इलाकों से भी है।  खरगोन (ऋतेश दुबे) -  आदिवासी इलाकों को आज से भगोरिया पर्व का उल्लास छाने वाला है। ये आदिवासियों के सबसे प्रमुख उत्सवों में से एक है। जिसका उल्लास खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यहां नगर ग्राम और कस्बे के हाट बाजारों में मेले का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे आदिवासी ढोल मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरकते हैं। होली के एक हफ्ते पहले से आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले की शुरुआत हो जाती है। यहां पर प्राचीन आदिवासी संस्कृति के दर्शन होते है। भगोरिया मेले में आदिवासी लोकसंस्कृति के रंग चरम पर नजर आते हैं। पर्व की तारीखों की घोषणा के साथ ही जगह-जगह पर भगोरिया हाट को...

आदिवासी युवक को बीच बाजार पीटा, पत्नी के साथ भी की अभद्रता, वीडियो वायरल

  बड़वानी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बड़वानी जिले में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां युवक को बीच बाजार में पीटा गया। इतना ही नहीं बीच बचाव में आई पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। बड़वानी शहर के बस स्टैंड पर रितेश वर्मा की पान की दुकान है। उसका आदिवासी दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के साथी ने दंपती के साथ गाली-गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पक्ष को शिकायत करने के लिए बुधवार को थाने बुलवाया गया है। जयस ने इस घटना की निंदा की है। जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

आदिवासी युवक को चौराहे पर पीटा, वीडियो पर पुलिस एक्टिव, एफआईआर लिखवाने पीड़ित की तलाश

 बडवानी में एक आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। आदिवासी संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है।  बड़वानी (ब्यूरो) -   बडवानी जिले के पाटी में एक गरीब आदिवासी युवक के साथ बुरी तरह से किसी गैर आदिवासी युवक ने बीच चौराहे पर मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। पाटी नगर बस स्टैंड पर एक पान दुकान संचालक रितेश वर्मा किसी बात को लेकर एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर रहा था। वहां मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में मारपीट करता दिख रहा युवक रितेश वर्मा है, जो आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए उसे जमीन पर गिरा देता है। पीड़ित की पत्नी बचाव करती है, तो वर्मा उसे भी धक्का देता दिखाई दे रहा है। इस मामले में बड़वानी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को चिह्नित कर लिया है। उसकी धर-पकड़ के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। फरियादी की तलाश कर उससे शिकायत दर...

प्राचीन मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी, पुजारियों में रोष, पुलिस चोर को तलाशने में जुटी

  बड़वानी (ब्यूरो) - प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मामला हैरान करने वाला है, क्योंकि मंदिर नर्मदा के बेक वाटर में पानी के बीचोंबीच स्थित है, जहाँ नाव से जाना पड़ता है। सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा नदी के बेक वाटर के बीच स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार ऋण मुक्तेश्वर मंदिर अति प्राचीन है। उन्होंने कहा कि वे रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि जिस किसी ने यह हरकत की है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि राजघाट के समीप नर्मदा के बेक वाटर के बीच बने मंदिर से किसी ने मुख्य शिवलिंग के पास रखा छोटा शिवलिंग चुराया है। सूचना मिलते ही हम लोग यहां पहुंचे और हमने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लि...

बड़वानी जिले के ओझर से 200 रुपये के 33 नकली नोटों के साथ उत्तर प्रदेश के दो युवक गिरफ्तार

ओझर/बड़वानी (निप्र) - क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़ बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है। गांव भोरवाड़ा में किराना दुकान चलाने वाले मुनीम मेहताब के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। मुनीम ने बताया कि उस समय दुकान पर बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह गांव घुसगांव में भी दोनों युवकों ने जगदीश जायसवाल के यहां 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए। जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोपितों को हुलिए के आधार पर खोजना शुरू किया। राहुल खोजते हुए ओझर पहुंचा, जहां दोनों किराना दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। इस पर राहुल ने ...

अकीब ने अमन बन लूटी युवती की अस्मत, मामला दर्ज

बड़वानी (निप्र) -  मध्य प्रदेश के बड़वानी से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां युवक ने खुद को अमन बताकर युवती का यौन शोषण किया. फिर शादी से इनकार कर दिया. युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, धार जिले की रहने वाली एक युवती जो कि बड़वानी में ही एक कपड़ा दुकान पर काम करती है. उसने आरोप लगाया है कि कपड़ा दुकान पर काम करने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान हुई थी.  उसने अपना नाम अमन सोलंकी बताया था. जान-पहचान के बाद युवक की युवती से दोस्ती बढ़ गई. दोनों के बीच मोहब्बत हो गई और शादी तक बात जा पहुंची. इस बीच युवक ने युवती का यौन शोषण भी किया. युवती को तकरीबन एक डेढ़ माह पहले मालूम पड़ा की युवक मुस्लिम है और उसका नाम अकीब है. वह धार जिले के कुक्षी का रहने वाला है. सच्चाई पता चलते ही युवक युवती को धमकाने लगा. इससे तंग आकर युवती ने बड़वानी कोतवाली थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम कर ...