सनावद (निप्र) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के आदेश अनुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद के निर्देशानुसार नैशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया. सनावद न्यायाधीशगण ने कहा की नेशनल लोक अदालत वाहन को सम्पूर्ण नगर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगो को नेशनल लोक अदालत के बारे में मालूम हो. अभिभाषक संघ अध्यक्ष महोदय द्वारा श्री जेके यादव ने कहा की राजीनामा योग्य प्रकरणों में राजिनामे कराने हेतु अधिक से अधिक प्रयास किया जाएगा. अन्य अधिवक्ता गण ने भी लोक अदालत में प्रकरण निपटाने के प्रयास करेंगे. प्रचार प्रसार आभियान के बाद नेशनल लोक अदालत के सम्बन्ध में तहसील विधिक सेवा समिति की बैठक हुई. बैठक में समस्त अधिवक्तागण पेरालीगल वोलेंटियर न्यायाधीषगण द्वारा एकमत होकर लोक अदालत आयोजन को सफल बनाए एवं प्रकरणों का निपटारा कराए जाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ सदस्य एवं पैरा लीगल वोलेंटियर रविन्द्र अम्बिया, संदीप बेसवार एवं न्याय विभाग स्टाफ उपस्थिति ...