Skip to main content

Posts

Showing posts with the label केबिनेट मीटिंग निर्णय

5 हजार करोड़ से प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक, मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्यप्रदेश के कई जिलों में राज्य सरकार नए बायपास और रिंग रोड बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Mp Cabinet Meeting) में एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट में तय किया गया कि इंदौर से जावरा के बीच 5 हजार करोड़ की लागत से 4 लेन की नई सड़क बनाई जाएंगी. इससे यहां औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होगा और करीबन 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा. इसके अलावा ब्यौहारी, जबलपुर, नीमच, अशोकनगर के अलावा उज्जैन को जोड़ने वाले सभी सडकों को चौड़ा किया जाएगा. 3500 किलोमीटर की सड़कें होंगी तैयार प्रदेश के सभी जिलों की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार 5 हजार करोड़ खर्च करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लेगी. इस राशि से राज्य सरकार दो लेन और तीन लेन की नई सड़कें बनाएगी, साथ ही खराब सड़कों को सुधारा जाएगा. इस तरह कुल 3500 किलामीटर की सड़कें बनाई जाएंगी. ब्यौहारी में बनेगी नई रिंग रोड विन्ध्य इलाके के ब्यौहारी में नई रिंग रोड बनाई जाएगी. इस रिंग रोड़ की लंबाई 27 किलोमीटर की होगी. इसक...

केबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों को मिली स्वीकृति, उज्जैन-इंदौर राज्यमार्ग होगा पेव्ड 6 लेन

            भोपाल (राज्य ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर- परिवहन यानों तथा हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार विक्रीत वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी। उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन विक्रय कर सकेंगे। इंदौर-उज्जैन 4-लेन को 6-लेन करने 1692 करोड़ की स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने की स्वीकृति दी गई हैं। इसकी लम्बाई 45.475 कि.मी. है। योजना अंतर्गत 1692 करोड़ रूपये लागत से 45.475 कि.मी. के इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल (40:60) अंतर्गत ...