भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्यप्रदेश के कई जिलों में राज्य सरकार नए बायपास और रिंग रोड बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Mp Cabinet Meeting) में एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट में तय किया गया कि इंदौर से जावरा के बीच 5 हजार करोड़ की लागत से 4 लेन की नई सड़क बनाई जाएंगी. इससे यहां औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होगा और करीबन 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा. इसके अलावा ब्यौहारी, जबलपुर, नीमच, अशोकनगर के अलावा उज्जैन को जोड़ने वाले सभी सडकों को चौड़ा किया जाएगा. 3500 किलोमीटर की सड़कें होंगी तैयार प्रदेश के सभी जिलों की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार 5 हजार करोड़ खर्च करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लेगी. इस राशि से राज्य सरकार दो लेन और तीन लेन की नई सड़कें बनाएगी, साथ ही खराब सड़कों को सुधारा जाएगा. इस तरह कुल 3500 किलामीटर की सड़कें बनाई जाएंगी. ब्यौहारी में बनेगी नई रिंग रोड विन्ध्य इलाके के ब्यौहारी में नई रिंग रोड बनाई जाएगी. इस रिंग रोड़ की लंबाई 27 किलोमीटर की होगी. इसक...