हाटपीपल्या (आर्यभूषण शर्मा) - जगत के तारणहार, दुष्ट विनाशक, भक्तवत्सल, गौ उद्धारक, अबला रक्षक, नंदलाल श्री कृष्ण के अवतरण पर पूरा नगर श्रीकृष्ण की भक्ति में रम सा गया । श्री नृर्सिंह मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री बाबा रामदेव मंदिर, श्री गीता भवन का श्री कृष्ण मंदिर, श्री गायत्री शक्तिपीठ, देवगढ़ चौराहे पर शिव मंदिर, राजेंद्र नगर में यदुनंदैश्वर मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर सभी जगह मंदिरों में आकर्षक फूलों से व विद्युत सज्जा द्वारा सजाया गया । सभी मंदिरों में गायक कलाकारों और नगर की प्रमुख भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम सतत चलता रहा । सभी मंदिरों में भगवान योगीराज श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया । विशेषकर महिलाओं की भीड़ आज सुबह से ही सभी मंदिरों में उमड़ी और युवा और पुरुष लोग मध्य रात्रि तक भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव मनाने और उनका दर्शन करने के लिए मंदिरों में डटे रहे । प्रतिवर्ष की भांति नगर के सुप्रसिद्ध भगवान नृर्सिंह मंदिर की माखन मिश्री की बोली लगाई गई । इस व...