हरदा (निप्र) - मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती में सामने आई गड़बड़ी में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार और भाजपा पर कई आरोप लगा रही है. वहीं पास हुए अभ्यर्थी भी सीएम के फैसले का विरोध करने लगे हैं. इसके अलावा अब जिलों में भी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन होने लगे हैं. इसी कम में हरदा में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ जिसमें सीएम और बीजेपी अध्यक्ष का मुखौटा पहने व्यक्तियों को पैसों से भरा सूटकेस दिया गया. अनोखा प्रदर्शन हरदा जिला मुख्यालय नारायण के चौक पर कांगेस के अनुसार छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले में आज ये अनोखा प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का मुखौटा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मुखौटा लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. वहां के कार्यकर्ताओं ने पैसा से भरे सूटकेस मुख्यमंत्री और बीडी शर्मा ...