Skip to main content

Posts

Showing posts with the label shravani

अभा ब्राह्मण महासंघ का श्रावणी उपाकर्म रविवार को

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावणी श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि मंडी धर्मशाला में 22 अगस्त, रविवार को प्रात: 8 बजे पं. नीलेश शास्त्री के आचार्यत्व में उक्त आयोजन संपन्न होगा। महासंघ के महामंत्री दिनेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सतीश दुबे ने समाजजन से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर परंपरा का निर्वहन करते हुए जनेऊ धारण करें। कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवा संघ अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, पं. ओपी शर्मा, पं. लोकेश जोशी, पं. गौरीशंकर चौबे, पं. मुकेश शर्मा, पं. नयन कानूनगो, पं. कपिल व्यास, पं. सुदर्शन दुबे, पं. रोहित उपाध्याय, पं. समीर शर्मा, पं. आकाश अवस्थी, पं. संजय दुबे, पं. छोटू पांडे, पं. दीपेश कानूनगो आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी युवा संघ प्रवक्ता पं. रोहित उपाध्याय ने दी