विधवा महिला से 26 लाख की लूट: फर्जी बीमा एजेंट बनकर पहुंचे बदमाशों ने की ठगी, पति की मौत के बाद मिलनी थी रकम
उज्जैन (ब्यूरो) - उज्जैन से ठगी का एक ताजा मामला सामने आया है जहां ठगों ने एक विधवा महिला के साथ गई ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में एक महिला भी शामिल थी जिसनें अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ ठग लिया और उसके मृत पति के बीमा पॉलिसी के 26 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने फर्जी बीमा एजेंट बनकर उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए। इस मामले में माधव नगर पुलिस जांच कर रही है। शाजापुर के सुनेरा में रहने वाली टीना उदासी के 36 वर्षीय पति रोहित उदासी ने उज्जैन के फ्रीगंज स्थित HDFC LIFE से बीमा पॉलिसी ली थी। 20 जून 2023 को उसके पति रोहित की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद देवास के बारोठ की रहने वाली पूजा चौहान और धर्मेंद्र सांसी टीना के घर सुनेरा पहुंचे। आरोपियों ने खुद को HDFC LIFE का बीमा एजेंट बताकर उसे बीमा का क्लेम दिलवाने की बात कही और टीना से आधार पैन कार्ड, फोटो सहित अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर मृतक की पत्नी की जगह आधार और पैन में महिला ठग का फोटो लगाकर HDFC कार्यालय में क्लेम के लिए पेश कर दिया। 6 फरवरी को 26 लाख 44 हजार...