Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजगढ़

पालक बड़े में निकली छिपकली देखकर दंग रह गया ग्राहक, वीडियो बनाकर किया वायरल

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के करनवास में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। बड़े में निकली छिपकली को देखकर ग्राहक के होश उड़ गए। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और लोगों से ध्यान रखने की भी अपील की।यह वायरल वीडियो दो अगस्त का बताया जा रहा है, जिसे खुद एक ग्राहक ने बनाकर वायरल किया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि सभी लोग देखिए नंदू भैय्या की दुकान से मैंने पालक बड़ा लिया है, जिसमें छिपकली निकली है। दरअसल, करनवास क्षेत्र के एक युवक ने स्थानीय होटल से नाश्ता करने के लिए पालक बड़ा लिया, जिसमें उसे एक छिपकली नजर आई। जो तेल में फ्राय हो चुकी थी, अगर युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।   वायरल वीडियो में युवक कह रहा है, कि भाई लोगो देखो ये नंदू भैय्या की होटल करनवास,नंदू यादव की होटल करनवास, पालक बड़े में छिपकली निकली है। सोच समझकर खाना, सभी लोगों को सूचित कर रहा हूं। उक्त वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताय...

ब्रेक फेल ट्रक ने मचाया कोहराम, चपेट में आए कई बाइक सवार, दिखा खौफनाक मंजर

 राजगढ़ (ब्यूरो) - राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाजार में कई लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पिकअप वाहन से जा टकराया. इस घटना में ट्रक ने करीब 5-6 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इंदौर से सामान लेकर राजगढ़ के लिए रवाना हुए ट्रक का राजगढ़ के मुख्य बाजार पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद ट्रक ढलान में तेज गति से आगे बढ़ने लगा और कुछ दूरी पर शक्कर की बोरियां अनलोड कर रहे पिकअप वाहन से टकरा गया. इसके बाद कई दुकानों को क्षति पहुंचाते हुए मेडिकल दुकान में जा घुसा. इस बीच जो 5-6 बाइक सवार चपेट में आए सारे चकनाचूर हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिल्ली चौक पर आते-आते ट्रक इतनी तेज हो गया था कि अगर पिकअप वाहन नहीं होता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने बाधित रास्ते को चालू कराने में जुट गए. कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 7 लोग ट्रक की चपेट म...

चुनाव बहिष्कार : वार्डवासी बोले - जीतने के बाद नेता नहीं आए नजर, मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे लोग

  राजगढ़ (ब्यूरो) -   वार्डवासियों ने एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। लोगों ने मोहल्ले में बैनर-पोस्टर लगाकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। इलेक्शन जीतने के बाद नेता कभी भी मोहल्ले में नजर नहीं आए। राजगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 बाडिया मोहल्ले के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। मोहल्ले में बहिष्कार का बैनर लगाकर नारेबाजी की। चुनाव के बहिष्कार करने वाले लोगों का कहना है वार्ड एक के लोगों को न पानी मिल रहा है न सड़क और न ही आवास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वार्डवासी में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। इन समस्याओं को लेकर नेताओं और अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं किया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड से जो पार्षद हैं, वह भी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। चुनाव जीतने के बाद कभी भी मोहल्ले में नजर नहीं आए।

यहां गलियों के ऊपर से गुजरते हैं पानी के पाइप, जुगाड़ से प्यास बुझा रहे लोग

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के  सारंगपुर क्षेत्र का एक गांव लगभग 5 वर्ष से अधिक समय से शहरी क्षेत्र से नजदीक होने के कारण ग्राम पंचायत से हटाकर नगरपालिका में शामिल किया गया है। लेकिन, गांव में सिर्फ ग्राम पंचायत की जगह नगरपालिका का नाम ही बदला है। इसके हालात जस के तस है। गांव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने कुएं में पानी की सैकड़ों मोटर उतारकर स्वयं की नल जल योजना शुरू की है, जिससे वे अपने मकानों तक पानी पहुंचा रहे है। दरअसल, यह पूरा मामला लगभग 700 से ज्यादा आबादी वाले सारंगपुर के राधा नगर इलाके का है, जहां सरकार की नल जल योजना का फायदा ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिला है। यह सारंगपुर नगर के वार्ड क्रमांक 18 में कई साल से शामिल हैं। पहले ये हिस्सा स्वतंत्र गांव के रूप में आबाद था, लेकिन 2015 में इसे सारंगपुर नगर पालिका में शामिल कर लिया गया था। 2015 के पहले ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां के हर घर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना उपलब्ध करवाई जानी थी, लेकिन नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद मिशन ने इस गांव को कार्ययोजना...

जनपद पंचायत अध्यक्ष पति पर मारपीट के आरोप: असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर पीटा, कलमबंद हड़ताल पर नाराज कर्मचारी

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले की खिलचीपुर जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष सीमा नैनावत के पति सुनील नैनावत और असिस्टेंट इंजीनियर मिथुन शाक्य के बीच सरपंचों से वसूली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला थाने तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज किया है। प्राप्त जनकारी के अनुसार खिलचीपुर जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत और जनपद पंचायत के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य के बीच कार्यालय के चैंबर में सरपंचों से वसूली की बात को लेकर कहासुनी के वाद विवाद हो गया। घटना के बाद फटे कपड़े में बीजेपी नेता सुनील नैनावत और जनपद के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य खिलचीपुर थाने में पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिए। इसके बाद पुलिस ने जनपद अध्यक्ष पति पर शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।              जनपद पंचायत में सुनील नैनावत और सहायक यंत्री के बीच हुए विवाद के बाद जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत ने कहा कि जनपद पंचायत के कार्यालय में मैं अपनी पत्नी के साथ अध्यक्ष चैंबर में बैठा था। इस दौर...

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में फर्जीवाड़ा: युवाओं का आरोप- रिश्वत ना देने पर अधिकारियों ने रिजेक्ट किए आवेदन, चोरी छिपे कर दी गई नीलामी

  राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। हितग्राहियों ने अधिकारियों पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाएं हैं। उनका कहना है कि 50 हजार रुपए रिश्वत नहीं देने पर उन्हें अपात्र बताकर फॉर्म ही रिजेक्ट कर दिया गया। साथ ही नीलामी भी चोरी छिपे कर दी गई। उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई। मध्य प्रदेश में तकरीबन 26,000 उचित मूल्य की दुकान (PDS) है। जहां से गरीब परिवारों को राशन प्रदान किया जाता है। इन दुकानों पर गोदामों से राशन पहुंचाया जाता है। लेकिन जो परिवहन किया जाता है, उसमें बहुत तरह के घोटाले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे घोटाले को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शुरू की है। इस योजना में प्रदेश के युवाओं को वाहन उपलब्ध कराकर गोदामों से खाद्य सामग्री को उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने के लिए स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। जिन युवाओं को चयनित किया जाता है उनसे सरकार 7 वर्ष का अनुबंध भी करती। साथ ही सरकार खाद्यान्न मात्रा के अनुसार ₹45 से लेकर ₹65 तक प्रति क्विंटल परिवहन का किराया भी देगी...

रिटायर्ड स्‍टोर कीपर पर लोकायुक्‍त का शिकंजा, संपत्ति देख टीम भी दंग

राजगढ़ (ब्यूरो) - दो साल पहले राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर कीपर पद से सेवानिवृत हुए लटेरी निवासी अशफाक अली के लटेरी और भोपाल के आवास पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें दस करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। कंपाउंडर से स्टोर कीपर बने अशफाक का सेवानिवृत्ति के समय वेतन 60 हजार रुपये था लेकिन वह 39 वर्षों की नौकरी के करोड़पति बन गया। उसके भोपाल का आलीशान घर देखकर जांच अधिकारी भी हैरत में थे। घर पर विदेशी बिल्लियों के लिए एसी वाला अलग कमरा बना हुआ था।लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लटेरी निवासी अशफाक अली जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर था। अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी दस्‍तावेज प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक भोपाल में कार्रवाई हुई। इसके बाद टीम अशफाक को लेकर लटेरी पहुंची। यहां ती...

विकास पर्व में पहुंचे CM शिवराज, जनता ने खोल दी पोल; बोली- आओ कभी गलियों में, पूछा कहां है विकास ?

 राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी के पूरे संगठन के साथ ही सरकार अल्ट्रा एक्टिव मोड पर आ गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश में विकास पर्व बनाने का प्लान बना. जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी से शुरू किया. अब वो हर जिले में पहुंच रहे हैं जहां विकास की सौगात देने के साथ कई दावे भी कर रहे हैं. लेकिन, कई बार जनता सरकार की पोल भी खोल रही है. ऐसा ही कुछ हुआ जब शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के ब्यावरा में पहुंचे. ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व की यात्रा लेकर ब्यावरा में पहुंचे. यहां उन्होंने रोडशो और सभा की. सभा में सीएम शिवराज ने विकास के बड़े-बड़े दावे किए. दूसरी ओर ब्यावरा की जनता ने सीएम शिवराज से कहा विकास कहां है. शिवराज जी अंदर शहर की गलियों में आकर देखें फिर बताए विकास कहां है. ब्यावरा की जनता बोली बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. मुख्यमंत्री ने किया 5 किलोमीटर का रोड शो बता दें सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के ब्यावरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने रोड श...

जमीन नामांतरण के नाम पर RI, पटवारी और बाबू ने ली रिश्वत, चार महीने बीतने के बाद भी नहीं किया काम

राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले में शासकीय कार्यालयों में पैसे के लेनदेन और ग्रामीणों को परेशान करने के मामले लगातार आ रहे हैं। पूर्व में भी शासकीय कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए जा चुके हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला राजगढ़ जिले कि खिलचीपुर तहसील का है, जहां कुंडिबे गांव में निवास करने वाले ग्रामीण नारायण वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लगभग चार माह पूर्व उसकी 24 आरा ज़मीन के नामांतरण के लिए कुंडिबे गांव के पटवारी जितेंद्र मेवाड़े ने उससे 20 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी और मकान का पट्टा देने के लिए तहसील के बाबू अशोक जानिवाल ने चार हज़ार और आरआई जगदीश पटेल ने 14 हज़ार रुपये की मांग की थी, जो कि पीड़ित के द्वारा पूरा भी किया गया था, लेकिन उसका आज तक कोई काम नहीं हुआ और वह अपनी रकम वापस लेने के लिए दफ़्तरों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित से की है, जिसके बाद आरआई ने रिश्वत में लिए 14 हज़ार में से केवल आठ हज़ार रुपये ही वापस किए हैं, जिसका वीडियो भी पीड़ित ने उपलब्ध करवाया है, वहीं तहसील कार्यालय के आरआई, बाबू व पटवारी अपने-अपने ऊपर लगे रिश्वत के आरो...

गबन का आरोप सह नहीं सका बैंककर्मी, तालाब में कूदकर दी जान

  राजगढ़ में आईडी के दुरुपयोग का मामला राजगढ़ (निप्र) - बैंककर्मी का शव तालाब में मिलने के बाद मामला गरमा गया है। मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम किया। मामला सहकारी बैंक जीरापुर का है। यहां एक बैंक कर्मी प्रदीप राणा ने सुसाइड कर लिया है। दो साल पहले 2020 में ही उसे उसके पिता की मौत होने पर अनुकम्पा नौकरी मिली थी। कुछ दिन बाद ही उस पर 15 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा। प्रदीप राणा ने सात लाख रुपये से अधिक की राशि जमा करा दी थी। इसके बाद भी उसे बैंक से नोटिस मिल रहे थे। इससे डिप्रेशन में आकर राणा ने सुसाइड नोट लिखा और तालाब में छलांग लगा दी। दूसरे दिन मृतक का शव मिला। जेब से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें प्रदीप ने लिखा कि बैंक के कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि सोजनिया ने उसकी आईडी का दुरुपयोग करते हुए गबन किया है। दूसरे सुसाइड नोट में अपनी अन्नू दीदी की शादी किसी भी कीमत पर नहीं रोकना, चाहे मैं मर भी जाऊं सहित कई बातें लिखी हैं। प्रदीप राणा का शव तालाब में मिलने के बाद और सुसाइड नोट की बरामदगी के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने...

प्रदेश के 22 स्थानीय निकायों में नियम विरुद्ध नियुक्तियां, 8वीं से 12वीं पास सीएमओ संभाल रहे 16 निकाय

राजगढ़ (ब्यूरो) - नगरीय प्रशासन विभाग में नियमों को ताक पर रखकर सीएमओ की नियुक्तियां कर दी गई हैं। इस दौरान शैक्षणिक योग्यता और अनुभव दोनों का ही ध्यान नहीं रखा गया है। प्रदेश के 397 नगरीय निकायों में से 22 में जो सीएमओ नियुक्त किए गए हैं, उनमें से 16 आठवीं से 12वीं पास ही हैं, जबकि 5 साल से कम अनुभव वाले 6 हैंं। नियम के मुताबिक एमपीपीएससी क्वालिफाई या 5 साल से ज्यादा अनुभव वाले राजस्व निरीक्षक को ही यह पद मिलना चाहिए। उन्हें भी ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। योग्यताहीन यह प्रभारी सीएमओ उच्च शिक्षित व तकनीकी योग्यता रखने वाले लोगों से काम भी ले रहे हैं। लिपिक वर्ग संगठन ने इसकी शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी की। इसमें कहा गया है कि ग श्रेणी की नगर परिषद में सीएमओ बनने के लिए स्नातक होने के साथ ही 5 वर्षों तक आरआई (राजस्व निरीक्षक) या एआरआई (उप राजस्व निरीक्षक) के पद पर सेवाएं देने का अनुभव होना चाहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए इन सीएमओ में से कोई 8वीं पास है तो कुछ 10वीं, 11वीं और 12वीं पास हैं। नियमों काे ताक पर रखकर की नियुक्तियां पहले लिपिक वर्...

'अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो ' हड़ताली महिला स्वास्थ्यकर्मीओं ने सीएम शिवराज को खून से लिखा पत्र

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 6 दिनों से जारी है. शासन से अपनी दो मांगों को मनवाने के लिए जिले के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखे. कई महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने बच्चों के साथ हड़ताल पर बैठी हैं तो कई महिलाएं अपने बच्चों को घर छोड़कर. सभी हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं. हम लोगों की सेवा करने में जी जान लगा देते हैं बावजूद इसके हमारी कोई सुनवाई नहीं होती. शासन द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की सिर्फ 2 मांगे हैं. पहली सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए. दूसरी जिन संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया है, उन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए. महिलाओं ने खून से मुख्यमंत्री को क्या लिखा? स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने खून से पत्र लिखा और सभी ने अलग-अ...

तीनों गोदामों पर मिला पीडीएस का 121 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल बाजरा

 राजगढ़ (निप्र) - जिन गोदामों को खिलचीपुर में सरकारी चावल, बाजरा व गेहूं का होने के संदेह में सील किया था उन गोदामों के शनिवार को ताले खोलकर चेक किये गए, जिसमे करीब 121 क्विंटल चावल पीडीएस का पाया गया है व 1 क्विंटल बाजरा सरकारी मिला है। साथ ही 300 किविन्ट गेहूं के सौदा पत्रक जांच किए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा खिलचीपुर में छापामार कार्रवाई करते पीडीएस का गेहूं, चावल व बाजरा होने के संदेह में अलग अलग दुकानों व गोदामों को सील किया गया था। ऐसे में शनिवार को तहसीलदार अशोक सेन की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदामों के ताले खोलकर चैक किया गया, जिसमे अलग अलग फर्म पर चावल, बाजरा सरकारी होना पाया गया है। बताया गया है कि मैसर्स जगदीश-रामेश्वर गुप्ता के गोदाम से 39 कट्टे चावल के होना पाए गए हैं। जिसमे 19.59 क्विंटल चावल होना पाया है। इसकी कीमत 25 हजार 44 रुपये आंकी गई है। जबकि 34 कट्टे बाजरा के जब्त किए है। जिसका वजन 1 क्विंटल 28 किलो होना पाया गया है। इसके अलावा मैसर्स दीपक पिता रमेश गुप्ता व शरद पिता राजेंद्र गुप्ता के गोदा...

धोखेबाज व्यापारी को किसानो ने धोया, रिमोट से कर रहा था इलेक्ट्रानिक तराजू में गड़बड़

राजगढ़ (निप्र) - इन दिनों सोयाबीन की खरीदी जोरों पर है। किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। कई व्यापारी खुद किसानों तक पहुंचकर उनकी उपज को खरीद रहे हैं। फसल खरीदने के दौरान इलेक्ट्रिक कांटे को रिमोट से कंट्रोल करने वाले कारोबारी की किसानों ने जमकर पिटाई कर दी। कारोबारी धोखाधड़ी कर प्रति क्विंटल पर 10 किलोग्राम अनाज ज्यादा ले रहा था। किसानों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मामला मंगलवार का है। इकलेरा का रहने वाला व्यापारी आशिक भी इन दिनों गांवों में घूम-घूमकर फसल खरीद रहा है। उसके पास इलेक्ट्रिक कांटा है। मंगलवार को वह तलेन थाना क्षेत्र के पिपलिया तब्बकुल गांव में फसल खरीदने पहुंचा था। वह किसान राधेश्याम पाटीदार के घर पहुंचा और वहां पर सोयाबीन तौलने लगा। राधेश्याम ने सोयाबीन को पहले ही तौलकर रख लिया था। उसने प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन को बोरे में भरा था। जब व्यापारी ने सोयाबीन तौलना शुरू किया तो इलेक्ट्रिक कांटे पर प्रति क्विंटल 10 किलो का अंतर आ रहा था। किसान और उसका परिवार यह समझ नहीं पा रहा था कि जब उन्होंने सोयाबीन को पहले से तौल कर भरा है तो फिर इतना अंतर कैसे आ रहा है। इस पर...

रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल, जांच के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

 जमीन के सीमांकन के लिए दोनों पक्षों लिए पैसे, फिर भी काम नहीं किया राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। यहां तैनात राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने सीमांकन के नाम पर दो पक्षों से रुपए ले लिए। इसके बाद भी काम नहीं किया, तो वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने चौधरी को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि वीडियो ब्यावरा के मोई गांव का है। वीडियो 14 मई 2020 का है। वीडियो बनाने वाले गांव के रघुवीर सोंधिया ने बताया, गांव के दो लोगों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने दोनों पक्षों से जमीन का सीमांकन करने के नाम पर पैसे लिए। पैसे लेने के बाद भी जमीन का सीमांकन सही नहीं हुआ, तो युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी। इसमें चौधरी दोषी पाए गए। इसके बाद राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।