'अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो ' हड़ताली महिला स्वास्थ्यकर्मीओं ने सीएम शिवराज को खून से लिखा पत्र
राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 6 दिनों से जारी है. शासन से अपनी दो मांगों को मनवाने के लिए जिले के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखे. कई महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने बच्चों के साथ हड़ताल पर बैठी हैं तो कई महिलाएं अपने बच्चों को घर छोड़कर. सभी हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं. हम लोगों की सेवा करने में जी जान लगा देते हैं बावजूद इसके हमारी कोई सुनवाई नहीं होती. शासन द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की सिर्फ 2 मांगे हैं. पहली सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए. दूसरी जिन संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया है, उन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए.
महिलाओं ने खून से मुख्यमंत्री को क्या लिखा?
स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने खून से पत्र लिखा और सभी ने अलग-अलग पत्र लिखे. इस पत्र में उन्होंने लिखा “अभी करो, अर्जेंट करो, हम को परमानेंट करो… अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है”. इन सभी जुमलों के साथ महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक कि हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं.
Comments
Post a Comment