Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देवास पुलिस

बडे विवाद के पूर्व तीन आरोपी हथियार सहित पकडाए

कन्नौद (निप्र) - पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा अवैध हथियारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियो को अवैध हथियार के विरूध्द प्रोएक्टिव तरीके से कार्यवाही हेतु बताया गया था. थाना कन्नौद में दिनांक 01.08.2024 को ग्राम कलवार में विवाद के बाद अवैध हथियार का उपयोग होने की पूर्ण संभावना मुखबीर द्वारा बतायी गई, पुलिस टीम कन्नौद उप निरीक्षक दीपक नोण्डे, उनि बी.एस. पटेल, सउनि गणेश विश्नोई प्र.आर. 599 दीपक अग्निहोत्री, आर 787 बालकृष्ण छापे, आर 67 भुपेन्द्र झुर्री द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थानो पर घेरा बन्दी कर आरोपी रवि पिता जीतमल, राकेश पिता जीतमल गणेश पिता गोविन्द निवासीगण ग्राम किलोदा-बी को दोडते-भागते पकटा व रवि की तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से दो तेजधार तलवार, व आरोपी राकेश से लोहे की दो तलवार व आरोपी गणेश से एक तेजधारदार चाकू कुल पांच हथियार जप्त किये गये, आरोपीगण से उक्त हथियारों के संबंध में...

थाना सिविल लाईन देवास को चोरी के 02 वाहन पकड़ने में मिली सफलता

देवास (पं रघुनंदन समाधिया ) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. शिवदयाल सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान एवं वाहन, संदिग्ध चेकिंग अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनजीत सिंह चावला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान, थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन श्री संजय सिंह के निर्देशन मे दिनांक 05.08.2021 को ईटावा चौकी उज्जैन रोड़ पर दौराने वाहन चेकिंग मे पुलिस द्वारा टेक्नीकल साफ्टवेयर वी.डी.पी. पोर्टल से चेकिंग करते एक मोटर साइकल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बिना नम्बर प्लेट की रोककर रजिस्ट्रेशन, बिमा व लायसेंस आदि कागजात पूछताछ करते कागजात व लायसेंस नहीं होना बताया व उक्त वाहन स्वयं के नाम से होना बताया जिससे स्वयं का नाम-पता पूछते अपना नाम शाहरूख खान पिता स्व. रमजान खान उन 29 साल निवासी अजीज खान के मकान में किराये से गगन नगर, राम मंदिर के इटावा देवास होना बताया. उक्त को चेचिस नं.MBLHAILEG99J15298 एवं इजिनं नं. HA77EA99J39192 से साफ्टवेयर वी.डी.पी. पोर्टल पर चेक करते उक्त वाहन हनीफ चाान पिता हमीद खान निवासी परमानंद कालोनी मुक्ति मार्ग देवास की होना पाया...