धार (निप्र) - धर जिले के घाटाबिल्लोद में एक सिरफिरे पिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की पटक-पटककर हत्या दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घाटाबिल्लोद चौकी के चंदन नगर में रहने वाले उमेश परिहार घर में तांत्रिक क्रिया कर रहा था। घर वालों ने जब विरोध किया तो उसने इशारे से चुप रहने को कहा और घर का सामान पटकने लगा। पिता और पत्नी ने मना किया तो उनको मारा और बेटे को कमरे में सोया देख शटर लगा लिया। इसके बाद उसे जमीन में पटक पटक कर मार डाला। आरोपी मासूम को तब तक पटकता रहा जब तक उसका शव क्षत विक्षत नहीं हो गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने घर में आग लगा ली है। जब हमारी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। 5 मिनट बाद एक सिपाही ने फोन कर बताया कि उमेश परिहार अंदर अपने बच्चों को पटक पटक कर मार रहा है और अंदर से शटर लगा लिया है। अंदर घुसने की जगह नहीं है। इसके बाद सीएसपी अमित कुमार मिश्रा के साथ साथ हम मौके पहुंचे। तब वह बच्चे को मार रहा था। हमने उसे समझाने के प्रयास किए कि वह शटर खोल दे...