Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ब्याजखोरी

ब्याजखोरी की कमाई मे अपना हिस्सा मांगने पर कर दी महिला पार्टनर की हत्या, पुलिस का खुलासा

देवास (निप्र) -  ब्याजख़ोरी के मामले में एक महिला को उसी के साथ ही परिवार के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। यह दोनों साथी ब्याज पर पैसे दिया करते थे। इस बार वहीं के रहने वाले जगदीश बैरागी नामक व्यक्ति को पैसे दे रखे थे जिसके 1 लाख 30 हजार रूपये ब्याज सहित कुल रुपये हो गए थे । उससे पैसे लेने की होड़ में इन दोनों साथियों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक ब्याज खोर दोस्त ने नियत खराब होने पर दूसरे ब्याज पर दोस्तों की जान ले ली। दिनांक 18 अक्टूबर को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चोपड़ा में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है । उसके बाद पूरे मामले की छानबीन की गई। उस महिला का पीएम करने के बाद पता चला कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। अज्ञात महिला का नाम सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 वर्ष जो कि हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड पर निवास करती थी उसके रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर सावित्रीबाई के साथी सिद्धेश्वर उपाध्याय को पकड़ा और उससे बारीकी से पूछताछ की। पूरे मामले में पुलिस को जगदीश बैरागी की लीड मिली। जिसने ...