Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आदिवासी एकता

विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका

देवास (रघुनंदन समाधिया) - उदयनगर जिला देवास में  संपूर्ण आदिवासी समाज द्वारा थाना प्रभारी थाना उदय नगर को महामहिम राष्ट्रपति तथा महामहिम राज्यपाल भोपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विश्व आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त का विरोध करने वाले विधायक सांसदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर विधानसभा और संसद की सदस्यता रद्द करने हेतु मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अर्थात वल्र्ड इंडीजनस पीपुल्स डे घोषित किया गया था। इसके बाद पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा । विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के मान्य अधिकारों का संरक्षण हो उनके जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रहें तथा अस्मिता आत्मसम्मान कला संस्कृति अस्तित्व व इतिहास कायम रहे एवं शिक्षा आदि का प्रचार प्रसार हो। विश्व आदिवासी दिवस के दिन पूरा आदिवासी समाज पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदल कि  थाप तथा बांसुरी की मधुर धुन पर...