Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बड़वाह

जनपद पंचायत बड़वाह में उपनिर्वाचन संपन्न

बड़वाह (निप्र) - पंचायत बडवाह में सरपंच अभ्‍यर्थी की आम निर्वाचन में मृत्‍यू होने से टोकसर में सरपंच पद रिक्‍त रहा ,  पद - 01  टोकसर तथा  354  वार्डो में नाम निर्देशन प्राप्‍त नही होने से पंचों के रिक्‍त पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र दिनांक  15-12-2022  से  22-12-2022  तक प्राप्‍त किये गये।  टोकसर सरपंच पद हेतु  03  नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए एक नाम निर्देशन समीक्षा में निरस्‍त किया गया शेष एक अभ्‍यर्थी के नाम निर्देशन वापस लिया होने से भारतीबाई दिनेश एक मात्र अभ्‍यर्थी रही।  पंच के  262  वार्ड में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए इनमें से  255  वार्ड में एक ही प्रत्‍याशी रहा शेष  07  वार्डो ग्राम किठूद ,  अमलाथा ,  सापट ,  सोरठीबारूल ,  एवं थरवर में आज दिनांक ०५-०१-२०२३ को मतदान शांतिपूर्ण संपन्‍न हुए इन  07 वार्डो में कुल  609  मतदाता थे ,  इनमें  306  पुरूष, एवम  303  महिलाएं थी मतदान में  238  पुरूष  एवं...

6 दिवसीय टेनिस बाल टी10 क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ, विजेता को 75 हजार व उपविजेता को 35 हजार का पुरस्कार

बड़वाह (निप्र) - 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक  6 दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा संगम क्रिकेट क्लब सिरलाय एव समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ के तत्वावधान में टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ त्रिलोक राठौड़ पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, रवि शुक्ला पूर्व सरपंच भीमा पटेल प्रिंस गौड़ ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने टीमों का परिचय लेकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह व्यक्ति को मजबूत आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेलो के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। अनिल राय, रवि शुक्ला आदि ने कहा आज बेहद सफल और प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भी अपने जुनून को हासिल करने के लिए खुद को अपने रुचि खेल की ओर समर्पित कर दिया। आप सभी को खेलने के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। खेल आपको स्वस्थ शरीर औऱ दिमाग के साथ बेहतर ध...

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल आवासीय परिसर में व्यंजन मेले का आयोजन,

बड़वाह (निप्र) - CISF परिवार ने जयंती माता रोड स्थित न्यू फैमिली आवास परिसर में व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में CISF के बल सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार व अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के लगभग 11 मीनी स्टाॅल लगाए गए थे। व्यंजन मेले का शुभारंभ वाहिनी में पदस्थ वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आन्नद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ कमांडेंट रुचि आनंद ने बताया कि इस मेले का आयोजन का उद्वेश्य यह है कि हमारे बल सदस्य और उनके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार स्नेह बना रहे। जिससे वह तनावपूर्ण रहकर कर देश के प्रति अपना कर्तव्य निवर्हन कर सके। उक्त फूड मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें सीआइएसएफ परिवार के सभी बल सदस्य व बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लेते हैं। इस मौके पर सीआइएसएफ के बल सदस्यों के बच्चों ने विगत किए गए कई कार्यक्रमों के लिए अतिथियों ने पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया है। इस मौके पर वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्र प्रताप सिंह, उप कमांडेंट एसके भट्ट एवं आरटीसी बड़वाह के कमांडेंट इलाचंद पांडे, सीआइएसएफ...

रुपयों के विवाद में दोस्तों ने दिया धक्का, एक्वाडक्ट पुल से नर्मदा में गिरा युवक, नाविकों ने बचाया

बड़वाह (निप्र) - एक्वाडक्ट पुल से इंदौर का युवक नर्मदा में गिर गया। नावघाटखेड़ी के तट पर मौजूद नाविकों ने बड़ी मशक्कत के बाद उस युवक को नर्मदा नदी से बाहर निकाला। युवक की हालत अब ठीक है। उसे किसी तरह की गंभीर चोट भी नहीं आई है। इस घटना की जानकारी बड़वाह पुलिस को दी गई। कोटवार प्रदीप केवट ने बताया रविवार शाम करीब 4:00 बजे एक्वाडक्ट से एक युवक नीचे गिरा। जिसके बाद उसे बचाने के लिए तट पर नहा रहे लोगों ने उसे बचाने की पुकार लगाना शुरू कर दी। तट पर नाविक जितेश केवट, सुरेश पिता गजु, पप्पू कुशवाह, अनिल मंगले मौजूद थे। वे तुरंत नाव लेकर उसकी तरफ निकले। पानी अधिक होने से पुल से बहते हुए काफी दूर तक आ गया। जिसके बाद पास नाविकों ने छलांग लगाकर नर्मदा में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। नाविकों ने उसे बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में पेट से पानी बाहर निकाला। विवाद के चलते दोस्तो ने दिया धक्का मनोज ने सामान्य होने के बाद कोटवार प्रदीप केवट को बताया कि उसका मनोज पिता बाबूलाल गुर्जर है। वह इंदौर के राजनगर का निवासी है। वह इंदौर में नल फिटिंग का काम करता है। रविवार को अपने दोस्तों जितेंद...

23 बुथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटलजी की जन्म जयंती, चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा और गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ा - महिम ठाकुर जिला महामंत्री बड़वाह (निप्र) - ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की। इस योजना के माध्यम से गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा और गांव विकास की मुख्य धारा के साथ जुड़ा। उनके इरादे अटल थे। चहुमुखी विकास करने की सोच थी। उनकी जीवन यात्रा के संघर्ष व रोचक भरे किस्से के बारे में जानकर हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए गए मार्गों पर चलने के लिए संकल्परत होना चाहिए। यह बात भाजपा के जिला महामंत्री महीम ठाकुर ने रविवार को शहर के वार्डो में बूथ स्तर पर देश के भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री, सशक्त नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाते हुए कही। इस दौरान उन्हें भरसक पूर्वक याद किया गया। चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पीएम मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर लाला बना द्वारा भी सुशासन दिवस...

मिशन 2023 की तैयारी के लिए भाजपा मीडिया प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

बड़वाह (निप्र) - भाजपा संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर संगठन स्तर पर तैयारिया शुरू कर दी है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के मीडिया विभाग का सम्भाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग इंदौर में हुआ। इसमें खरगोन जिले के भी मीडिया प्रभारियों ने भागीदारी की। इंदौर संभाग के जिला व मंडल मीडिया प्रभारियों के महावीर बाग में संपन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी ओर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व उनका अधिक से अधिक लाभ दिलवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। छह सत्र में अलग-अलग वक्ताओं ने भाजपा सरकार की रीति-नीति व योजनाओ की जानकारी के साथ कैसे एक मीडिया प्रभारी को अपने कार्य को कुशलतापूर्वक किया जाये,इसे लेकर वक्ता सारगर्भिक वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा, लेखक श्री विकास दवे, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर व सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल ने सम्बोध...

समाज सेवा अभियान के अंतर्गत सीआईएसएफ ने दान किए कंबल एवम गर्म कपड़े

बड़वाह (निप्र) - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के संरक्षिका प्राचार्य श्रीमती प्रीति पांडेय के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़वाह के स्थानीय गांव मांडाझोल व कड़ियाकुंड में गरीब लोगों/बच्चों को सर्दी के कपड़े, कंबल तथा महिलाओं को साड़ियां वितरण करने का अभियान चलाया गया। साथ ही समाज सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। इस समाज सेवा अभियान में संरक्षिका सदस्य अनीता यादव, स्वेता सिंह तथा संरक्षिका टूआईसी उप निरीक्षक शालिनी शर्मा, उप निरीक्षक ममता के साथ महिला आरक्षक जीडी चंद्रकला व अन्य बल सदस्यों ने मिलकर यह छोटी सी मुहिम शुरू की। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के संरक्षिका परिवार की तरफ से यहां सभी गरीब लोगों बच्चों , महिलाओं को सर्दी के कपड़े वितरण किए और उन्होंने कहा कि हम यह पिछले 07 साल से हर साल यहां के गरीब लोगों को इस प्रकार का योगदान कर रहे हैं और आगे भी हम इस प्रकार का योगदान करते रहेंगे। संरक्षिका सदस्य अनीता यादव ने बताया कि आज हमने 40 से 50 सर्दी के कंबलों का वितरण किया है ,छोटे बच्चों...