बड़वाह (निप्र) - पंचायत बडवाह में सरपंच अभ्यर्थी की आम निर्वाचन में मृत्यू होने से टोकसर में सरपंच पद रिक्त रहा , पद - 01 टोकसर तथा 354 वार्डो में नाम निर्देशन प्राप्त नही होने से पंचों के रिक्त पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र दिनांक 15-12-2022 से 22-12-2022 तक प्राप्त किये गये। टोकसर सरपंच पद हेतु 03 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए एक नाम निर्देशन समीक्षा में निरस्त किया गया शेष एक अभ्यर्थी के नाम निर्देशन वापस लिया होने से भारतीबाई दिनेश एक मात्र अभ्यर्थी रही। पंच के 262 वार्ड में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए इनमें से 255 वार्ड में एक ही प्रत्याशी रहा शेष 07 वार्डो ग्राम किठूद , अमलाथा , सापट , सोरठीबारूल , एवं थरवर में आज दिनांक ०५-०१-२०२३ को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए इन 07 वार्डो में कुल 609 मतदाता थे , इनमें 306 पुरूष, एवम 303 महिलाएं थी मतदान में 238 पुरूष एवं...