Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकायुक्त

नर्मदापुरम में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया है कि विधिवत्त टीपी जारी करने के बदले में स्थानीय अधिवक्ता से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों अधिकारियों को ₹12000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इटारसी के रहने वाले अधिवक्ता श्री लोकेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ लगे हुए थे। इनमें से 7 पेड़ आंधी के कारण गिर गए। इनकी कटाई करने के लिए वन परिक्षेत्र इटारसी से TP की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया परंतु फॉरेस्ट रेंजर श्री श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर श्री राजेंद्र कुमार नागवंशी ने टीपी जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की। उन्होंने 19000 रुपए रिश्वत मांगी।             शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान एक बार फिर शिकायतकर्ता की आरोपीय अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। इस बार ₹12000 में टीपी जारी करना तय हुआ। ...

रिटायर्ड स्‍टोर कीपर पर लोकायुक्‍त का शिकंजा, संपत्ति देख टीम भी दंग

राजगढ़ (ब्यूरो) - दो साल पहले राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर कीपर पद से सेवानिवृत हुए लटेरी निवासी अशफाक अली के लटेरी और भोपाल के आवास पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें दस करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। कंपाउंडर से स्टोर कीपर बने अशफाक का सेवानिवृत्ति के समय वेतन 60 हजार रुपये था लेकिन वह 39 वर्षों की नौकरी के करोड़पति बन गया। उसके भोपाल का आलीशान घर देखकर जांच अधिकारी भी हैरत में थे। घर पर विदेशी बिल्लियों के लिए एसी वाला अलग कमरा बना हुआ था।लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लटेरी निवासी अशफाक अली जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर था। अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी दस्‍तावेज प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक भोपाल में कार्रवाई हुई। इसके बाद टीम अशफाक को लेकर लटेरी पहुंची। यहां ती...

भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर निगम का दरोगा, लोकायुक्त की कार्रवाई

 इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर नगर निगम का नाम अब तक सफाई के लिए ही याद किया जाता रहा है. लेकिन यहां भ्रष्टाचार की जड़ें भी काफी मजबूत हैं. इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे पर इंदौर में नगर निगम का भ्रष्ट दरोगा रिश्वत लेते पकड़ा गया. ये दरोगा एक छोटे से सफाई कर्मी का वेतन पास करने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत वसूल रहा था. सफाई कर्मी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी और टीम ने उसे दबोच लिया. मामला नगर निगम के जोन 12 का है. यहां पदस्थ नगर निगम का दरोगा सोनू लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा है. वह नगर निगम के ही सफाई कर्मचारी को रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था. दरोगा से तंग आकर सफाईकर्मी ने लोकायुक्त के बड़े अफसरों से शिकायत कर दी. लोकायुक्त ने जाल बिछा कर दरोगा सोनू को पलसीकर चौराहे पर रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोच लिया. तनख्वाह पास करने के लिए रिश्वत नगर निगम के जोन 12 वार्ड 66 में पदस्थ अर्जुन  कुछ समय पहले अवकाश पर गए थे. उसकी सूचना भी वह निगम दरोगा को दे चुके थे. समय समय पर कई अलग अलग अवकाश के एवज में वह मेडिकल और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी सौंप चुके थे. लेकिन सोनू मानने के लिए तैयार नह...

प्रॉपर्टी विवाद के केस में ग्रामीण से मांगे थे 20 हजार, लोकायुक्त ने दफ्तर में ही धरा

 छिंदवाड़ा में एसडीएम का रीडर घूस लेते पकड़ाया, 5 हजार का हिस्सा एसडीएम का बताया छिंदवाड़ा (चक्र डेस्क) - जुन्नारदेव के एसडीएम ऑफिस में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त ने एसडीएम के रीडर एनपी मरकाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रीडर ने प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 20 हजार की घूस में से 5 हजार एसडीएम के नाम पर मांगी थी। बिजोरी निवासी राजा गढ़ेवाल का संपत्ति संबंधी विवाद एसडीएम ऑफिस में लंबित है। एसडीएम का रीडर उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रीडर को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके तहत मंगलवार को गढ़ेवाल को ऑफिस में ही उसे पैसे देने को कहा गया। राजा गढ़ेवाल के अनुसार रीडर ने 15000 रुपए खुद के लिए और 5000 रुपए एसडीएम के नाम पर बतौर रिश्वत मांगे थे।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया भौरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट

देवास (निप्र) - उज्जैन लोकायुक्त ने भौंरासा में नगर परिषद के अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट ने 2 लाख से ज्यादा का बिल निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार लोकायुक्त एसपी शैलेंद्रसिंह नेतृत्व में अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। जानकारी के अनुसार भौंरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम कछोले ने ठेकेदार मनीष यादव निवासी भौंरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज में 20 हजार हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के चक्कर में अकाउंटेंट बिल नहीं निकाल रहा था। फरियादी ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान से कर दी। जिस पर सोमवार को सुबह टीम ने कार्रवाई की और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा। अकाउंटेंट ने कुल बिल की राशि में 40 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। पानी सप्लाई के बिल की कुल राशि करीब 2 लाख 22 हजार 360 बताई जा रही है। अभी एक लाख के पैमेंट के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम में आरक्षक नीरज ,विशाल, अनिल व स...