देवास (निप्र) - उज्जैन लोकायुक्त ने भौंरासा में नगर परिषद के अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट ने 2 लाख से ज्यादा का बिल निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार लोकायुक्त एसपी शैलेंद्रसिंह नेतृत्व में अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। जानकारी के अनुसार भौंरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम कछोले ने ठेकेदार मनीष यादव निवासी भौंरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज में 20 हजार हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के चक्कर में अकाउंटेंट बिल नहीं निकाल रहा था। फरियादी ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान से कर दी। जिस पर सोमवार को सुबह टीम ने कार्रवाई की और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा। अकाउंटेंट ने कुल बिल की राशि में 40 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। पानी सप्लाई के बिल की कुल राशि करीब 2 लाख 22 हजार 360 बताई जा रही है। अभी एक लाख के पैमेंट के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम में आरक्षक नीरज ,विशाल, अनिल व संजय पटेल मौजूद थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment