हरदा (ब्यूरो) - बुधवार को हरदा में हुए गोली कांड के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने और जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस वार्ता की और आरोप लगाए कि शहर में जितने भी अवैध कार्य शहर में हो रहे हैं, सारे बीजेपी की शह से हो रहे हैं। शहर में जुआ, सट्टा, अफीम, चरस, गांजा, शराब MD ड्रग्स, जिस्म फिरोशी आदि का कामों का व्यवसास धड़ल्ले से हो रहा है। इन सारे अनैतिक कार्यों को बीजेपी के नेताओ का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कल बुधवार को हरदा की तवा कालोनी में गोली कांड हुआ था जिसके बाद आज जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद पुत्र के द्वारा फायर किया गया था। इस मामले को दबाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता थाने में जमा हो गए थे और मामले को रफा-दफा करने में जुट गए थे लेकिन कांग्रेस के हस्ताक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके लिए SP का धन्यवाद किया लेकिन उक्त मामले में आरोपी को हरदा से रेफर करना ठीक नहीं था उससे पूछताछ करने चाहिए था। पार्षद पुत्र सुमित ने अवैध हथियार कहां से खरीदा उसके और साथी कहां है। आर्मस ...