टोंक खुर्द (निप्र) - प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में नगर टोंक खुर्द में जैन समाज और सभी समाज जनों के द्वारा नगर टोंक खुर्द बंद रखा गया और टोंक खुर्द तहसील कार्यालय पर जाकर तहसीलदार जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ समाजसेवी विमल कुमार सांखला ने किया और उन्होंने बताया यह तीर्थ शाश्वत आध्यात्मिक तीर्थ है 24 तीर्थंकर में से 20 तीर्थंकर मोक्ष प्राप्त हुए यह हमारी आस्था का केंद्र बिंदु है और झारखंड सरकार के द्वारा इसे पर्यटन बनाया जा रहा है इसका हम पूर्ण जोर समस्त समाज के व्यापारी एवं समाजसेवियों कड़ा विरोध करते है इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ रामचंद्र जैन, डॉ,इंदर मल जैन,कमलेश जैन, अभिषेक जैन,टोंक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ठा, महेंद्र सिंह चावड़ा, पूर्व पार्षद गुलाब सिंह चावड़ा, नोटरी वरिष्ठ एडवोकेट श्याम सिंह गालोदिया,पार्षद प्रतिनिधि विनय श्रीवास्तव, जितेंद्र गहलोद,कमाल पटेल,विक्रम सिंह गालोदिया,सनी गुड्डू जैन पप्पू जैन,लकी जैन,कमल सांखला,अजय पांचाल,वकार अहमद सिद्दीकी,इस्लाम ...