Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अजब-गजब

श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार!

  इछावर/सीहोर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में मुर्दों की जगह बाइक का अंतिम संस्कार कर दिया। यह खबर जैसी ही क्षेत्र में फैली लोग देखने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए। वहीं मोटरसाइकिल का दाह संस्कार अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला इछावर के दिवाडिया रोड स्थित श्मसान घाट का है। जहां पर मुर्दों को जलाया जाता है, लेकिन गुरुवार की सुबह श्मशान घाट में लोगों को एक अजीबो गरीब मंजर दिखाई दिया। दरअसल, अज्ञात व्यक्तियों ने श्मशान में खड़ी एक बाइक पर लकड़ी कंडे लगाकर उसमें आग लगा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली लोग बड़ी संख्या में श्मशान घाट पहुंचे। यह मोटरसाइकिल किसकी थी, गाड़ी में आग किसने और क्यों लगाई ? फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। वहीं श्मशान घाट में बाइक के दाह संस्कार की घटना पूरे जिले समेत प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी का गजब फरमान - कुलपति से मिलना है तो पहले थाने होकर आएं

  भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी शहर में तेजी चर्चा हो रही है. दरअसल बीयू प्रबंधन ने छात्रों के लिए एक आदेश निकाला है. जिसके तहत यदि दो से अधिक छात्रों को एक साथ कुलपति से मिलना है, तो इसके लिए स्थानीय थाने के प्रभारी से अनुमति लेनी पड़ेगी. ऐसे छात्रों को यदि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के मुद्दे पर कोई अहम चर्चा करना है या किसी अनियमितता के लिए ज्ञापन देना है तो बिना थाना प्रभारी के अनुमति के कुलपति छात्रों से नहीं मिल सकते. आदेश में लिखा है कि ''विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति से अपनी समस्या को लेकर 2 छात्र ही मिल सकते हैं. यदि दो से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें.'' BHOPAL BU VICE CHANCELLOR NOTICE TO STUDENTS " बीते छह माह पहले जारी हुआ था आदेश बीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि यह आदेश 6 महीने पुराना है. जब भी हम लोग कुलपति से एक साथ मिलने जाते हैं, तो हमें बाहर ही रोक दिया जाता है. इसके लिए हम लोगों ने अलग से ...

आदिवासी इलाकों की 'चीलगाड़ी' का गजब रुतबा, इसे टूट कर देखने उमड़ते हैं ग्रामीण

रतलाम (ब्यूरो) - हेलिपैड के पास में ही चुनावी सभा का पंडाल और मंच सजा है. बड़े नेताओं की भाषणबाजी हो रही है लेकिन यहां बैठे लोगों की रुचि किसी खास चीज़ में है. अचानक से गड़गड़ाहट की आवाज आती है और पंडाल में बैठे लोग दौड़ लगा देते हैं. पूछे जाने पर पता चला कि ये सब लोग चीलगाड़ी को देखने जा रहे हैं. आदिवासी अंचल का पहाड़ियों और टीलों वाला इलाका जहां सैकड़ों लोग एक खास चीज को देखने के लिए उमड़ते हैं, उस चीज का नाम है स्थानीय बोली में चीलगाड़ी. 'चीलगाड़ी' यानि हेलिकॉप्टर. राजनीतिक दल भी भीड़ जुटाने के लिए सभास्थल के पास ही हेलिपैड बनवाते हैं. कारण साफ है. हेलिकॉप्टर देखने लोग आएंगे तो सभा में भीड़ हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार चरम पर है. ऐसे में रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चुनावी सभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने तरीका खोज लिया है. कांग्रेस व बीजेपी के नेता हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल आमतौर पर नेता समय बचाने के लिए करते हैं. लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सियासी दल लोगों की भीड़ जुटाने के लिए करते हैं. हेलि...

देवराज इंद्र की कृपा से गधों ने छककर खाए गुलाब जामुन

मंदसौर (निप्र) - लगभग बीस दिन से बारिश की बेरुखी से लोगों और किसानों को चिंता होने लगी थी। सावन माह के शुरुआती 15 दिन में क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिससे किसानों के चहरे खिल गए और किसानों ने खेतों में बुवाई कर दी। धीरे-धीरे बीज अंकुरित होने लगे और खेतो में छोटे छोटे पौधे नजर आने लगे, लेकिन अधिक मास के दौरान मानो इंद्र देव रूठ गए हों बारिश अचानक गायब हो गई। दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा तो वही खेतो में खड़ी फसलों को भी बारिश की खेच के चलाते नुकसान होने की आशंका किसानों को सताने लगी। रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए शहर सहित जिले भर में तरह तरह के जतन किए गए। रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए उज्जैनी भी मनाई गई तो सर्व समाज द्वारा प्रार्थना रैली का भी आयोजन किया गया। दो दिन पूर्व चंद्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्मशान में काल भैरव की पूजा कर गधों से हल खिंचवाकर खेत जोते। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाया गया। माना जा रहा था कि इस टोटके से बारिश होती ही है। हुआ भी ऐसा ही है। आज सुबह से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौरा जारी है, जिससे आम लोगों सहित किसानों के चहरे पर भी खुशी...

नर्मदा में तैर रहे पत्थरों ने बढाई लोगों की उत्सुकता, दिन भर देखने लगा रहा तांता

  जबलपुर (निप्र) - नर्मदा तट गौरीघाट के पास स्थित जिलहरी घाट में शनिवार की सुबह एक अजीबोगरीब नजारा देखने में आया। यहां लोगों ने पत्थरों के ऐसे टुकड़े देखे, जो वजनी होने के बावजूद पानी में तैरते रहे। जैसे ही यह जानकारी लोगों को लगी, मौके पर तमाशबीनों का हुजूम जमा हो गया। इसके बाद जिनको भी हाथों ये पत्थर लगे, वो पत्थरों को लेकर अपने-अपने घरों को चले गए। इसके बावजूद उत्सुक लोगों का दिन भर यहां आना-जाना लगा रहा। कई दिनों से मंदिर में रखे थे पत्थर, पानी बढ़ा तो तैरने लगे बताया जाता है कि जिलहरी घाट पर नर्मदा किनारे एक प्राचीन शिव मंदिर है। यहीं कुछ पत्थर काफी दिनों से रखे हुए थे। घाट के पास ही तैराकी सिखाने वाले शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि वो लोग कई दिनों से शिव मंदिर के पास उन पत्थरों को रखे देख रहे हैं। शनिवार को बरगी डैम के द्वार खुलने के बाद जब मंदिर डूब गया तब उन लोगों की नजर घाट के पास ही तैर रहे इन पत्थरों पर पड़ी। पहले तो उनको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने पत्थरों को अपने हांथों में लेकर देखा तब उनको विश्वास हुआ कि वो किसी खास तरह के पत्थर ही हैं। इसके बाद घाट...